Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

शेखपुरा में नौ और मरीज हुए ठीक, 88 लोगों ने कोरोना को हराया

अनलॉक का तीसरा सप्ताह कोरोना मरीजों के लिए सुकून देने वाला है। इस सप्ताह संक्रमण दर में काफी कमी आई है, वहीं रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हो रही है। कोविड केयर सेंटर में इलाजरत 9 परिवारों के लिए शुभ साबित हुआ। चिंतित परिजनों के चेहरे पर कई दिनों बाद फिर से मुस्कान लौट आई है। कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को 9 लोग ठीक होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं। एक बार फिर बड़ी संख्या में मरीजों के स्वस्थ्य होने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा गदगद है।

जिसमें सदर प्रखंड के सुरदासपुर गांव के राजेश पंडित, कटारी गांव के मुकेश कुमार, रामरायपुर गांव के शिवदानी कुमार, घाटकुसुम्भा प्रखंड के गगौर गांव के गोविंद कुमार, सदर प्रखंड के ऐझी-मुरारपुर गांव के अनिल कुमार, अरियरी प्रखंड के करकी गांव के नवलेश कुमार, ऐफनी गांव के रितु कुमार, नगर परिषद के गिरिहिंडा के राजू कुमार एवं बरबीघा प्रखंड के भदरथी गांव की गुड़िया देवी काे समारोह पूर्वक विदाई दी गई। उक्त सभी लोग कोलकाता, दिल्ली, हैदराबाद, सूरत व मुंबई के प्रवासी बताए जा रहे हैं। बता दें कि अब जिले में 88 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं। फिलहाल संक्रमितों की संख्या अब 44 रह गई है।

दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 132
वहीं, जिले में 2 और नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है। जिसके लेकर जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के जिले वासियों में हड़कंप मचा हुआ हैं। इसकी पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह शेखपुरा जिले में दो और कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं, जिसमें दोनों संक्रमित मरीज सदर प्रखंड के निवासी हैं।

दोनों सभी मरीजों का सैंपल पहले सदर अस्पताल में लगे के ट्रू नेट मशीन से जांच की गईथी। संदिग्ध के आधार पर दोनों का सैम्पल पटना भेजा गया था जहां दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार की सुबह उपलब्ध कराया गया। जिसकी सूचना मिलने पर मेडिकल टीम ने आनन-फानन में तीनों संक्रमित मरीजों को शहर के जखराज स्थान स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nine more patients recover in Sheikhupura, 88 people beat Corona


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/shekhapura/news/nine-more-patients-recover-in-sheikhupura-88-people-beat-corona-127428232.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ