गांधी हैं एक बहाना
-मिथिलेश कुमार मिश्र 'दर्द'
------------------------उत्सव देता हमें न रोटी,
देता गेहूँ दाना।
प्रचार स्वयं का करते हो,
गांधी हैं एक बहाना।
"भूखे भजन न होहिं गोपाला",
कह गए हैं पहले पुरखे।
कैसे उत्सव देखें(?),जब
हैं पेट हमारे भूखे।
पहले गेहूँ ,तब गुलाब,
यह बात है एकदम सच्ची।
पहले दो तुम रोटी हमको,
फिर कहना बातें अच्छी।
गांधी-पथ है कठिन बहुत,
बस स्वांग ही रच सकते हो।
समझ रहे हैं तुम्हें खूब,
हमसे ना बच सकते हो।
छोड़ो बाकी बातें,बस तुम
कृषकों को ही ले लो।
उनकी उपजायी फसलों का
उचित मूल्य तो दे दो।
'भितिहरवा' में जाकर देखो
कृषकों की बदहाली।
जीर्ण-शीर्ण वस्त्रों में करते
फसलों की रखवाली।
शीत घाम दोनों सहते हैं
बिना निकाले आह।
देख रहे हैं,करते कितना
तुम उनकी परवाह।
बड़ी-बड़ी बातें करते हो
मंचों पर बस जाकर।
जीयेंगे क्या कृषक तुम्हारी
बातों को ही खाकर?
गांधी ने जो कहा,उसे था
जीवन में अपनाया।
तूने केवल नाटक करके
लोगों को बहलाया।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com