Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

इस्लाम आज विश्वव्यापी स्तर पर मानवता के लिहाज से खतरा हो गया है:-भारतीय जन क्रान्ति दल डेमोक्रेटिक

भारतीय जन क्रान्ति दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एक व्यान जारी कर कहा है कि  भारत में कोरोना के सामाजिक ट्रांसमिशन के लिए भारत सरकार मुख्य रूप से जिम्मेवार है और प्रधानमंत्री अपनी तरफ से हुए चूक के लिए देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगें और इस्लामिक आतंकवाद के कई विकृत रूप हैं और मरकज तबलिंगी की गतिविधियों को उसी विकृति के रूप में लिया जाना चाहिए न की वोट बैंक के रूप में | इसी वोट बैंक की लालच ने आज  देश को खतरा में डाला दिया है  | सर्वविदित है कि इस्लाम आज विश्वव्यापी स्तर पर मानवता के लिहाज से खतरा हो गया है वैसी परिस्थितियों में भारत के प्रगतिशील सोंच रखने वाले प्रधानमंत्री ने या उनके नेतृत्व में काम कर रही सरकार ने कहाँ तक किस हद तक उसको पहचानने में चूक किया है इसपर भी निष्पक्ष विवेचना होनी चाहिए l आज एस जयशंकर भारत के विदेश मंत्री के तौर पर कार्य कर रहे हैं और सबको पता है कि भारत में कोरोना भारत के अंदर से नहीं बल्कि भारत के बाहर से व्यापक स्तर पर घुसपैठ किया है और उन घुसपैठियों को पहचानने चिन्हित करने की वैधानिक जिम्मेवारी विदेश मंत्रालय की थी और देश के खुफिया एजेंसियों को थी l देश से बाहर जाने के लिए या फिर भारत में आने के लिए वीजा और पासपोर्ट की जरूरत होती है और विदेश मंत्रालय तथा खुफिया एजेंसी इसका पता करता है कि किस कार्य से किस नीतियों किस नियत से देश के अंदर बाहरी लोग आ रहे हैं और किस नियत नीतियों के लिए भारत से बाहर लोग जा रहे हैं l आने जाने वाले लोगों का पूर्ण आंकड़ा पूर्ण प्रोफ़ाइल भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और सिविल एविएशन मंत्रालय के पास होता है l  जब कोरोना महामारी की शुरुआत हुई और जब से भारत सरकार को पता चला कि यह महामारी सामाजिक ट्रांसमिशन के जरिये तेजी से फैल रहा है तो वैसी स्थिति में देश में आने वाले तमाम लोगों को पहले एयरपोर्ट पर ही स्क्रीनिंग और कोरोनटाईन करने की जरूरत थी लेकिन ऐसा कोई कार्य करने में चूक हुई है और इसके लिए आखिर कौन जिम्मेवार है l भारत सरकार ने राज्यों को वैसे लोगों की सूची समय से पूर्ण प्रोफाइल डाटा के साथ क्यों नहीं उपलब्ध कराई और क्यों नहीं राज्यों को सख्त चेतावनी जारी कर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विदेश से आने वाले लोगों को चिन्हित कर सबको स्क्रीनिंग किया जाय उनके परिवार उनके संपर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जाय तो ऐसी भयावह स्थिति कदापि नहीं होता l भारत सरकार से भारतीय जनक्रान्ति दल माँग करती है कि विगत दिसंबर माह से विदेश से आने वाले लोगों की सूची जारी कर सार्वजनिक किया जाय l कोरोना के संवाहकों को चिन्हित कर उनपर क्रिमिनल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाय l देश में अभी कितना गंभीर हालात है सही वास्तविक स्थिति से आम जनता को अवगत करवाया जाय l भारत के विदेश मंत्री पूर्व राजनयिक ब्यूरोक्रेट्स एस जयशंकर हैं और कहीं उनसे जानबूझकर या फिर अनजाने में कोई बड़ी चूक तो नहीं हुई है जिसका खामियाजा देश की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है l इस के लिए कही न कहीं सरकार जिम्मेबार है सरकार की एक गलत नीति के कारण सम्पूर्ण राष्ट्र आर्थिक तौर पर बहुत पीछे जा चूका है | हमारी पार्टी सरकार से माँग करती है इन सब की जाँच करवा कर बिना वोट बैंक की परवाह किए कड़ी कारवाई  करें| अंत में उन्हों ने अपनी पार्टी की और से देशवासियों को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी|