दहेज के लिए पति ने की पत्नी की हत्या, 5 साल पहले हुई थी लव मैरिज
हमारे संवाददाता अविनाश कुमार की रिपोर्ट
पटना: दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के दिहुली गांव में दहेज नहीं मिलने के कारण पति ने परिवार के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक पुलिस से बचने के लिए पति इलाज कराने के बहाने पत्नी को पटना पीएमसीएच ले गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं डॉक्टर ने स्थानीय पीरबहोर थाना को घटना की जानकारी दी. घटना के बाद पति समेत पूरा परिवार फरार है.
जांच में जुटी पुलिस
दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मृत महिला का पति और परिवार घर छोड़ कर फरार हो चुके हैं. पीरबहोर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com