फतेहपुर गाँव को कूड़ा घर बनाने की साजिश
हमारे संवाददाता विजय शुक्ल की रिपोर्ट
पटना से महज १५ किलोमीटर दूर दीदारगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाला गाँव फतेहपुर आजकल कुछ असामाजिक तत्वों की साजिश का शिकार हो गया है आसामाजिक तत्व के लोग पैसे की खातिर खेतों में दूसरे जगहों के छोटे-छोटे प्लांटो से निकला हुआ कचरा लाकर , फतेहपुर गांव के पूर्वी टोला पर फेंक दे रहें है | इस कारण से गाँव वालों का जीवन नर्क के समान हो गया है | कचरा फेकने के साथ साथ वो लोग उस कचरे में रात्रि के वक्त आग भी लगा देतें है जिसके कारण उसके धुएं से गांव के आसपास के इलाकों में प्रदूषण भी फैल रहा है | अगर प्रशासन इस पर कोई कठोर करवाई नहीं करती है तो स्हांथिति कभी भायवह हो जाएगी |