Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

नमन् तुम्हे है बारम्बार

नमन् तुम्हे है बारम्बार 

 उषा श्रीवास्तव ,मुजफ्फरपुर,   बिहार ।

बिना शस्त्र के योद्धा हो तुम
हे महामारी के भगवान ,
नमन् तुम्हे है बारम्बार 
तुम्हारा कर्ज चुका न पायेगें ।

कभी भूख से व्याकुल होते
कभी प्रताड़ित होना पडता,
तुम करते नहीं पलट कर  वार
तुम्हारा कर्ज चुका न पायेगें ।

अपना जीवन लगा दांव पर
जन-मानस की रक्षा करते,
छोड के अपना घर-संसार
तुम्हारा कर्ज चुका न पायेगें  ।

सुरक्षा कर्मी सेवा कर्मी हो
श्वेत वस्त्र जब धारण करते,
लगते धरती पर कोई अवतार
तुम्हारा कर्ज चुका न पायेगें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ