Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

फतेहपुर गांव से संक्रमित फरार


फतेहपुर गांव से संक्रमित फरार 
विजय शुक्ल की रिपोर्ट 
घटना आज सुबह पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है | गांव के प्रमोद राम नामक एक व्यक्ति ने पटना सिटी से अपने दो रिश्तेदार बच्चों को अपने घर फतेहपुर में लेकर आया था , जिसे देखने से ऐसा प्रतीत होता था वो बीमार है , ग्रामीणों ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए इस बात की सूचना दीदारगंज थाना को दी जहाँ से पुलिसवाले और स्वास्थ्य कर्मी गाँव में जाकर सघन जाँच किये| जब पुलिसकर्मी प्रमोद राम के घर पहुची तो घर की महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन जो सिटी में रहती है उसके बच्चे आए हुए हैं बच्चों से भी पुलिस वालों ने घर के लोगों को हिदायत दी की जब तक डॉक्टर की टीम आपके बच्चों को चेकअप ना कर ले बच्चों घर में ही रखियेगा कहीं भी जाने मत दीजिएगा , परन्तु जब डॉक्टर की टीम गांव में पहुची और बच्चों को बुलाने लोग गये तो पता चला कि बच्चे अपने घर पर नहीं है , प्रमोद राम के घर वाले ने बच्चों को भगा दिया था डॉक्टर , आशाकर्मी की टीम निराश होकर गांव से वापस चलें गये , इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भय व्याप्त है |
आशाकर्मी ने बताया कैसे गाँव में पहुची 
निराश स्वास्थ्य कर्मी 
गाँव में गस्त लगाते पुलिसकर्मी