Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

एल आई सी के जोनल मैनेजेर श्री महेंद्र कुमार पटना में अपने अभिकर्ताओं के...

आज पटना के फ्रेजर रोड स्थित लखु दा ढाबा में विकास अधिकारी आरिफ अव्वास द्वारा आयोजित अभिकर्ता सम्मेलन कोसंवोधित कर रहें थें| अपने अभिकर्ताओ को संवोधित करते हुए श्री महेंद्र कुमार ने कहा कि ग्राहक कि आवश्यकताओं के अनुरूप हमें उसे प्लान देना चाहिए| ग्राहक को उसकी जरूरत के अनुसार एल आई सी पालिसी को देना वेहतर होगा| आज भी बीमा व्यवसाय में हमारा शेयर ७४% का है पिछले कुछ सालों में हमारा २४% मार्केट शेयर सिर्फ इस लिए हमसे छिटका क्यों की हम बाज़ार की जरूरत के अनुसार यूलिप नहीं बेचते थें| आज मार्केट कि आवश्यकता के अनुसार हमने दो नए प्लान निवेश प्लस(एक मुस्त पॉलिसी) और सीप(रेगुरल) प्लान मार्केट कि जरूरतों के अनुरूप है जिसमे हम ग्राहकों को गारंटेड रिटर्न दे सकते है|हम एक मात्र वैसी कंपनी है जिसकी गारंटी भारत सरकार स्वयं देती है | इस कार्यशाला में प्रशिक्षक जावेद, सीनियर डी एम् गुप्ता जी , शाखा के एमडी आर टी अभिकर्ता मनोज कुमार के अलावे बड़ी संख्या में अभिकर्ता उपस्थित थे थें|