पटना से अविनाश की खास रिपोर्ट
गौरीचक संवाददाता गौरीचक में पुलिस द्वारा शराब के विरूद्ध छापेमारी की गई, जिसमें कई दर्जन शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया एवं हजारों लीटर शराब को भी बहा दिया गया। यह कारवाई चकनियामत एवं चकरहिमा गांव में की गई, हालांकि पहले ही सूचना मिल जा
ने पर सभी शराब कारोबारी फरार हो चुके थे। पुलिस की यह कारवाई शराब माफियाओं के विरूद्ध करीब 5 घंटों तक चली। बताते चलें कि बीते रविवार से ही पुलिस को शराब की सूचना प्राप्त हो रही थी एवं गौरीचक थानाध्यक्ष नागमणि कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर कई गैलन शराब को नष्ट कर दिया गया। इस कारवाई के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है। इस संबंध में गौरीचक थानाध्यक्ष नागमणि कुमार ने बताया कि शराब के विरूद्ध पुलिस की यह छापेमारी लगातार जारी रहेगी एवं शराब कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा!!