Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

चाय की दुकान बना लफंगों का अड्डा

चाय की दुकान बना लफंगों का अड्डा


खुशरूपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर भेंडर नीलम गुप्ता उम्र 55 वर्ष के नाम से चल रहे चाय की दुकान पर लफूओ का जम्बारा रहता है यह चाय की दुकान नीलम गुप्ता को तीनों पुत्रो के द्वारा चलाया जाता है सोनू मोनू एवं टोनी दुकान पर रहता है और यह यह डी आर एम के बहुत करीबी आदमी बताता है और यह नाबालिक बच्चों से काम करवाता है एवं चाय के पैसा सभी लोगो से अलग अलग दर में लिया करता है इस दुकान पर जब कोई बाहरी व्यक्ति चाय पीते है तब किसी से 8रु और किसी से 10 रु भी लिया जाता है जब इस बात की शिकायत स्टेशन प्रबंधक एवं रेल के वरीय अधिकारियों को किया जाता है तब वह लोग भी साफ तौर पर कहते है की ठीक है करवाई होगा लेकिन फिर दूसरे ग्राहक के साथ भी वही हाल होता है इस दुकान पर हमेशा तू तू मैं मैं होते रहता है ।
चाय में मिलाया जाता है केमिकल
इस चाय की दुकान में चाय में स्वाद को बढ़ाने के लिए केमिकल भी मिलाया जाता है एवं रेल प्लेटफार्म पर चाय की दुकान में चूल्हा जलाया जाता है जो कि वह कानून अपराध है

पूर्व में भी हुई है करवाई कोई असर नही पड़ा

कुछ दिन पूर्व हाजीपुर जोन से आये मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कैंटीन विनीत साही पूर्व मध्य रेल द्वारा छापेमारी करने पर अबैध सामान पाया गया था एवं मध निषेध की समान भी बेचा करता है जो कि वह दुकान में ही अंडरग्राउंड बना कर रखते है

चाय की दुकान बना गन्दगी की अम्बार

एक तरह प्रधानमंत्री के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाता है तब दूसरे ओर प्लेटफार्म संख्या एक पर चाय के दुकान के समीप बेंच एवं टेवुल लगाया जाता है एवं प्लेटफार्म पर से पाइप के द्वारा पानी लाया जाता है वही पानी कई जगहों पर गिर जाता है जिस से वह कचरा हो जाता है एवं कई यात्रियों गिर जाते है जब इसके लेकर रेल पोस्ट पुलिस के द्वारा बोला जाता है तब उन्हें धमकी भी देता है यह साफ तौर पर बताते है कि मैं डी आर एम से आदेश है ।

हमे देखने बाले एवं हमारे कागजात को जांच करने बाले डी आर एम के अलाबा कोई नही है यह सूचना सूत्रों को मुताबिक पत्रकारों को पता चला ।

डाकघर से जुड़े हुए वक्ताओं का वित्तीय लेनदेन 25 मार्च 2020 तक स्वीकार की जाएगी |

खुसरूपुर /संवाददाता |खुसरूपुर डाकघर से जुड़े उपभोक्ताओं का वितीय लेनदेन 25 मार्च 2020 तक स्वीकार की जाएगी।वित्तीय लेनदेन प्रारंभ की सूचना बाद में दी जाएगी।दरअसल लोहियानगर उपडाकघर को अपग्रेड किये जाने को लेकर ऐसा कदम उठाया गया है।अभीतक खुसरूपुर डाकघर पटनजीपीओ के अंतर्गत था।विदित हो कि डाक विभाग द्वारा पटनासिटी को नया अंचल बनाया जा रहा है जिसमें पटना जिले के पूर्वी भाग के सभी डाकघर शामिल होंगे।पूर्वी भाग के ये डाकघर अबतक नालंदा डिवीजन से जुड़े थे।खुसरूपुर के उपडाकपाल श्याम जी रजक ने उपभोक्ताओं को परेशानी से बचने को लेकर जरूरी लेनदेन को समय सीमा के अंदर पूरी कर लेने का आग्रह किया है।





डीएम के आदेश पर शराब का किया गया विनिष्टिकर्ण

खुसरूपुर।समाहर्ता पटना कुमार रवि के निर्देश पर आज खुशरूपुर थाना परिसर में 750 लीटर देसी शराब का विनष्टीकरण किया गया।मौके पर उत्पाद निरीक्षक विजय कांत ठाकुर,सीओ रामविनय शर्मा,थानाध्यक्ष सरोज कुमार मौजूद थे।

बस मोटरसाइकिल में टक्कर बाइक सवार घायल

खुसरूपुर।थाना क्षेत्र के हेमजापुर के समीप फोरलेन पर चढ़ने के दौरान बस की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी।पीड़ित की पहचान नगर के चकहुसैन निवासी भरकु पासवान के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है।जख्मी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है,जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।