खुशरूपुर रेल थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मियों बदले |

खुसरूपुर से कन्हैया पांडे की रिपोर्ट

खुसरूपुर /संवाददाता |खुशरूपुर रेल अपराध नियंत्रण पुलिस खुशरूपुर के थानाध्यक्ष राधेश्याम सिंह समेत कई पुलिसकर्मियों को बदलाब किया गया । यह आरक्षी अधीक्षक रेल जग्गुनाथ रेड्डी ने रेल थानाप्रभारी,पुलिस अवर निरीक्षक, हवलदार, एवं सिपाहियों को बड़े पैमाने पर रविवार को तबादला किया गया ।
वही रेल पोस्ट प्रभारी राधेश्याम सिंह को बिहटा के प्रभार दिया गया है एवं बिहटा प्रभारी सूर्यदयाल सिंह को खुशरूपुर के प्रभार को सौपा गया है इसके साथ ही राजेन्द्र नगर , बख्तियार पुर,बिहार शरीफ,मोकामा,सासाराम,गुलजारबाग,एवं तारेगना के रेल थानाध्यक्ष बदले गए है । रेल जिला पुलिस के 37 अवर निरीक्षक एवं 100 हवलदार/सिपाहियों को भी एक जगह से दूसरे जगह तबादला किया है ।

वही खुशरूपुर रेल थानाध्यक्ष राधेश्याम सिंह एवं उनके दल बल के साथ सोमवार को खुसरूपुर प्लेटफार्म पर अप एवं डाउन लाइन से सभी गुजरने वाली ट्रेन को लगतार कई ट्रेनों में आपत्तिजनक सामान को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया |