भारतीय जनक्रांति दल आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 25 प्रतिशत सीटों पर ऊर्जावान पत्रकारों को प्राथमिकता देगी :- रमेश कुमार चौबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता



आज दिनांक १७.०३.२०२०
को सुबह ११.३० बजे भारतीय जन क्रांति दल
की आपात बैठक पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भोला झा ‘लाल बाबा’ की अध्यक्षता
में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय चांदपुर बेला , पटना में आयोजित की गई |पार्टी
के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भोला झा ने
आज और कल के अखबारों में छपी खबरों पर पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया उन्हों
ने बताया की एक दिन पहले जो व्यक्ति अपने त्यागपत्र कि खबर मिडिया में जारी करता है वो दूसरे दिन पार्टी
के विलय की खबर अखबारों में प्रकाशित करवाता है , जो काफी निंदनीय
और असंवैधानिक तथा अपराधिक कृत्य है| पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने इस कृत्य की कड़ी आलोचना की | पार्टी के बिधि सलाहकार श्री
रणविजय सिंह यादव ने कहा की यह सीधा मान हानि और धोखाधड़ी का मुद्दा बनता है हम लोग
इसपर करवाई अवश्य करेंगे| जल्द ही जिस किसी व्यक्ति ने इस तरह की खबर अखबारों में प्रकाशित करवाई है उस पर
क़ानूनी करवाई अवश्य की जाएगी| राष्ट्रीय महासचिव डॉ राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि
हमारी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशीयों को
अकेले दम पर उतारेगी न हम किसी से गठबंधन करेंगे और विलय का तो सवाल ही नहीं है | डॉ
मिश्र ने कहा जो भी व्यक्ति ऐसी खबरों को प्रचारित कर रहा है उसपर हम क़ानूनी करवाई
जरुर करेंगे| हमलोगों ने निश्चय किया है की आगामी विधानसभा चुनाव में 25 प्रतिशत
सीट पर ऊर्जावान पत्रकारों एवं अधिवक्ताओ को उतारेगी ,२५ % सीटों पर युवा ,२५%
किसानों और २५% सीटों पर महिलाओ को प्राथमिकता देगी| पत्रकारिता जगत के होनहार
युवा युवतियों को भी सक्रिय राजनीति में आने और आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए
भारतीय जनक्रांति दल प्रोत्साहित करेगी l हम बिहार के वैसे
तमाम ऊर्जावान पत्रकार वन्धुओं से आग्रह करते हैं कि आप राजनीतिक शुद्धिकरण अभियान
में अपनी महती भूमिका सुनिश्चित करें l आप अभी से अपने अपने
क्षेत्र की समस्याओं पर फोकस करते हुए आलेख प्रकाशित करावें l हम अपने उत्साही ऊर्जावान पत्रकार साथियों को आह्वान करते हैं कि आपको
बिना किसी खास लागत के चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनक्रांति दल
कटिबद्ध हैं l आपको केवल अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में
समर्पित होकर काम करना है अगर आप ऐसा करते है तो आपको टिकट सुनिश्चित किया जाएगा l
इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय
उपाध्यक्ष भोलाझा , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजीव झा, राष्ट्रीय महासचिव डॉ राकेश
दत्त मिश्र, राष्ट्रीय विधि सलाहकार रणविजय सिंह , राष्ट्रीय सचिव संतोष कुमार, डॉ
राजीव रंजन सिंह राष्ट्रीय सदस्य
राजकिशोर सिंह , संजय पाठक , दिलीप कुमार , अखिलेश झा, हरीश नन्दन, रमेश
कुमार, सुरेश सिंह, अविनाश कुमार आदि
उपस्थित थें|