Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कथित फर्जी फंडिंग पत्र के जरिए संस्थाओं से ठगी का आरोप

कथित फर्जी फंडिंग पत्र के जरिए संस्थाओं से ठगी का आरोप

नई दिल्ली।
दिल्ली के जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर स्थित जैन टावर (द्वितीय तल, कार्यालय संख्या 506, जनकपुरी वेस्ट मेट्रो के पास) में कार्यरत Nova Growth नामक एक कंसल्टेंट फर्म पर गंभीर आरोप सामने आए हैं। आरोप है कि यह फर्म कई सामाजिक एवं गैर-सरकारी संस्थाओं को भारत पेट्रोलियम के नाम पर कथित फंडिंग स्वीकृति पत्र भेजकर उन्हें गुमराह कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त पत्र के आधार पर संबंधित संस्थाओं से ग्रांट राशि का 2 प्रतिशत “प्रोसेसिंग/कंसल्टेंसी शुल्क” के नाम पर वसूला जाता है। बाद में न तो फंडिंग प्राप्त होती है और न ही स्पष्ट जवाब दिया जाता है, जिससे संस्थाएं आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान होती हैं।
ठगी का तरीका (आरोप अनुसार):

  • प्रतिष्ठित पीएसयू के नाम से कथित फंडिंग लेटर जारी करना
  • संस्थाओं को शीघ्र अनुदान का भरोसा देना
  • अग्रिम रूप से 2% शुल्क लेना
  • समय बीतने पर टालमटोल या संपर्क बंद कर देना

संस्थाओं में बढ़ी चिंता

इस तरह के मामलों से सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही संस्थाओं में भय और अविश्वास का माहौल बन रहा है। कई संस्थाओं का कहना है कि बड़े नामों और आकर्षक पत्राचार के कारण वे भरोसा कर बैठीं।
जांच और सावधानी की जरूरत

विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी कंसल्टेंट या फंडिंग प्रस्ताव पर आगे बढ़ने से पहले—

  • संबंधित पीएसयू/कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से पुष्टि
  • अधिकृत ईमेल डोमेन व संदर्भ संख्या की जांच
  • बिना लिखित व सत्यापित करार के किसी भी प्रकार का शुल्क न देना
  • संदेह की स्थिति में स्थानीय प्रशासन/आर्थिक अपराध शाखा से संपर्क

—अत्यंत आवश्यक है।
प्रशासन से मांग

पीड़ित संस्थाओं ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी संस्था इस प्रकार के कथित फर्जीवाड़े का शिकार न बने।— यह रिपोर्ट प्राप्त तथ्यों/आरोपों पर आधारित है। संबंधित पक्ष (Nova Growth/अन्य) का पक्ष प्राप्त होने पर उसे भी समान प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ