केन्द्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय, पटना में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सामूहिक शपथ, श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन

- स्वच्छता, जागरूकता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का दिया गया संदेश
पटना : 16.01.2026
.jpeg)
कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना की वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी के नेतृत्व में स्वच्छता शपथ के साथ हुई। शपथ के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थल, आस-पास के परिवेश तथा सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने, गंदगी न फैलाने तथा दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का संकल्प लिया। शपथ के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का अभिन्न अंग है और इसके लिए प्रत्येक नागरिक की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है।
इसके पश्चात एक परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री भानु कुमार झा, विभागीय कलाकार श्री दीपक कुमार, श्रीमती आरती झा, लेखाकार श्री योगेन्द्र प्रसाद तथा यंग प्रोफेशनल श्री हर्ष सिन्हा ने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने स्वच्छता को स्वस्थ समाज की आधारशिला बताते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि मानसिक शांति, कार्यक्षमता एवं सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा मिलता है।
शपथ ग्रहण एवं परिचर्चा के उपरांत कार्यालय परिसर एवं उसके आसपास “श्रमदान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए फाइल कक्ष, गलियारों, प्रवेश द्वार तथा खुले स्थानों की साफ-सफाई की। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कचरे के समुचित निस्तारण, सूखे एवं गीले कचरे के पृथक्करण तथा स्वच्छता मानकों के पालन पर विशेष ध्यान दिया गया।
इसके अतिरिक्त स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कर्पूरी ठाकुर सदन परिसर में भी व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से श्रमदान करते हुए भवन के आसपास, लॉन, पार्किंग क्षेत्र तथा आवागमन मार्गों की गहन सफाई की। जमी हुई गंदगी, प्लास्टिक अपशिष्ट एवं अन्य कचरों को एकत्र कर परिसर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बनाया गया।
स्वच्छता अभियान के दौरान कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया गया। एकत्र किए गए कचरों को सूखा एवं गीला कचरा के रूप में अलग-अलग चिन्हित कर पृथक-पृथक डस्टबिन में डाला गया। प्लास्टिक, कागज, जैविक अपशिष्ट एवं अन्य सामग्रियों का वर्गीकरण कर उनके उचित निस्तारण की व्यवस्था की गई, जिससे सभी को कचरे के पृथक्करण एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ।
इस बात पर बल दिया कि स्वच्छता को केवल भौतिक सफाई तक सीमित न रखते हुए स्वच्छ सोच, स्वच्छ कार्य संस्कृति और जिम्मेदार नागरिकता को भी अपनाना आवश्यक है। स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ शहर और स्वच्छ देश की परिकल्पना तभी साकार हो सकती है, जब प्रत्येक व्यक्ति इसे अपना व्यक्तिगत कर्तव्य समझकर निरंतर प्रयास करे।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित यह कार्यक्रम सामूहिक सहभागिता, अनुशासन एवं समर्पण का एक प्रेरणादायक उदाहरण बना। अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी ने यह स्पष्ट किया कि सरकारी कार्यालय न केवल योजनाओं एवं नीतियों के क्रियान्वयन में, बल्कि सामाजिक एवं राष्ट्रीय अभियानों में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com