हिन्दू राष्ट्र की स्थापना व राष्ट्र-धर्म रक्षा हेतु राष्ट्रभक्त अधिवक्ता समिति की बैठक संपन्न

पटना।
हिन्दू राष्ट्र की स्थापना, राष्ट्र एवं सनातन धर्म की रक्षा तथा अधिवक्ता समाज को संगठित करने के उद्देश्य से राष्ट्रभक्त अधिवक्ता समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज बार काउंसिल भवन, पटना उच्च न्यायालय परिसर में गरिमामय वातावरण में आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रहित, धर्मरक्षा और न्यायिक क्षेत्र में सक्रिय अधिवक्ताओं की भूमिका पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

इस अवसर पर समिति की ओर से पूज्य संत निलेश सिंगवाल एवं विश्वनाथ कुलकर्णी ने उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति और राष्ट्र की आत्मा की रक्षा के लिए अधिवक्ता वर्ग को वैचारिक रूप से सजग, संगठित और सक्रिय होना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका से जुड़े अधिवक्ताओं की भूमिका केवल न्यायालय तक सीमित नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के नैतिक मूल्यों की रक्षा में भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
बैठक में पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से उपस्थित अधिवक्ताओं में प्रभाष रंजन ठाकुर, कुमार समरजीत सिंह, युगल किशोर, श्याम बिहारी सिंह, रूपा कुमारी, संजीव कुमार, मृतुंजय सिंह, ब्रजेश कुमार पाण्डेय सहित अनेक राष्ट्रनिष्ठ अधिवक्ता शामिल थे।
बैठक की अध्यक्षता बार काउंसिल के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाकांत शर्मा ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि विधि जगत से जुड़े लोगों को संविधान के मूल स्वरूप, भारतीय संस्कृति और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करना चाहिए। उन्होंने अधिवक्ता संगठनों से आह्वान किया कि वे समाज में फैल रही वैचारिक भ्रांतियों के विरुद्ध संवैधानिक एवं विधिक माध्यमों से जागरूकता फैलाएँ।
बैठक में अधिवक्ता संगठन के विस्तार, युवा अधिवक्ताओं को जोड़ने, राष्ट्र-धर्म रक्षा से जुड़े विधिक विषयों पर प्रशिक्षण, संगोष्ठी एवं जनजागरण कार्यक्रम आयोजित करने जैसे प्रस्तावों पर सहमति बनी। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में पटना सहित राज्य के विभिन्न जिलों में इस प्रकार की बैठकें आयोजित की जाएँगी। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के संकल्प के साथ बैठक का समापन हुआ। उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में राष्ट्रभक्ति, सनातन संस्कृति एवं न्यायपूर्ण समाज की स्थापना हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com