जीबीएम कॉलेज में प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

- एनसीसी, एनएसएस एवं कला परिषद की ओर से आयोजित हुआ सांस्कृतिक उत्सव 'लहरा लो तिरंगा प्यारा'
गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में देश का 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज परिसर में प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। कैडेट शुभांगी मिश्रा, आँचल पांडे, साक्षी एवं स्वेच्छा रानी के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने तिरंगे झंडे को सलामी दी। कैडेटों ने परेड की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्या सहित उपस्थित कॉलेज परिवार ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ करते हुए भारतीय गणतंत्र एवं संविधान की गरिमा को सुरक्षित तथा अक्षुण्ण रखने का प्रण लिया। डॉ पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले वर्षों में कॉलेज में अनेक शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ आयोजित होंगी, और कॉलेज की बेहतरी के लिए भी प्रयत्न किये जायेंगे। उपस्थित एनएसएस स्वयंसेवकों ने भी राष्ट्र ध्वज को नमन किया। प्रधानाचार्या ने गौतम बुद्ध, स्वामी विवेकानंद एवं श्रीमती सावित्री महाजन की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। एनएसएस प्रोग्राम अॉफिसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी एवं एनसीसी केयर टेकर अॉफिसर डॉ नगमा शादाब की देखरेख में कॉलेज की एनसीसी कैडेटों, एनएसएस स्वयंसेवकों एवं विभिन्न विभागों की छात्राओं ने सावित्री महाजन सभागार में एनसीसीसी, एनएसएस, एवं कला परिषद के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक उत्सव "लहरा लो तिरंगा प्यारा" में बढ़चढ़कर भाग लिया। डॉ अफ्शां नाहिद एवं एनसीसी कैडटों ने "मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा ये चमन" गीत की सुंदर प्रस्तुति दी।.jpeg)
.jpeg)
एनएसएस स्वयंसेवक वैष्णवी एवं अंजली मिश्रा ने 26 जनवरी पर अपने विचारोद्गार प्रकट किये। छात्राओं ने "संदेशे आते हैं", "हम इंडिया वाले", "सुनो गौर से दुनिया वाल़ो, बुरी नजर ना हम पर डालो" जैसे देशभक्ति के भावों से ओतप्रोत गीतों पर मनमोहक नृत्य किया। कार्यक्रम का संचालन कैडेट काव्या शर्मा ने किया, जिसमें डॉ सहदेब बाउरी, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ जया चौधरी, प्रीति शेखर, डॉ प्यारे माँझी, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ प्रमिला कुमारी, डॉ आशुतोश कुमार पांडेय, डॉ गणेश प्रसाद, डॉ सपना पांडे, डॉ सीमा कुमारी, डॉ रानी कुमारी, डॉ अमृता कुमारी, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार भोलू, अजय कुमार एवं अन्य की उपस्थिति रही।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com