Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर दानापुर में गूंजा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का संदेश

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर दानापुर में गूंजा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का संदेश

  • वॉकाथन, पौधारोपण एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से बालिकाओं को किया गया सशक्त
दानापुर (पटना), 24 जनवरी 2026।
बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना के तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनकधारी उच्च विद्यालय, दानापुर कैंट में भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनकधारी उच्च विद्यालय, धनेश्वरी उच्च विद्यालय, घनश्याम उच्च विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के तहत वॉकाथन, पौधारोपण, निबंध लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, जबकि सभी प्रतिभागी छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम पर बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कविता पाठ, लोक गीत तथा भोजपुरी भाषा में “बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ” पर आधारित गीतों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित वॉकाथन सैनिक चौक से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक चौक होते हुए पुनः जनकधारी उच्च विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। वॉकाथन के दौरान
“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ – देश को प्रगति के राह पर लाओ”,
“बेटी नहीं है किसी से कम, मिटा दो अपने सारे भ्रम”,
“बेटी है अनमोल उपहार, शिक्षा है उसका अधिकार”
जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक सहित अन्य अधिकारियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं बालिका सशक्तिकरण का संदेश दिया गया।

अधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं समग्र विकास के प्रति समाज को जागरूक करने का महत्वपूर्ण अवसर है। जब लड़कियां शिक्षित होती हैं, तब पूरा समाज और आने वाली पीढ़ियां सशक्त होती हैं। उन्होंने लैंगिक भेदभाव, बालिकाओं के प्रति हिंसा और असमानता जैसे मुद्दों पर भी प्रकाश डालते हुए समाज से सकारात्मक सोच अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम, जिला मिशन समन्वयक, लेखा सहायक, वित्तीय विशेषज्ञ, संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

“सशक्त बालिका, सशक्त भविष्य” के संकल्प के साथ यह आयोजन अत्यंत प्रेरणादायक रहा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ