Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पटना के गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में अचला सप्तमी पर्व का भव्य आयोजन, सैकड़ों शाकद्वीपीय परिवार हुए शामिल

पटना के गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में अचला सप्तमी पर्व का भव्य आयोजन, सैकड़ों शाकद्वीपीय परिवार हुए शामिल

पटना के गर्दनीबाग स्थित ऐतिहासिक ठाकुरबाड़ी प्रांगण में आज अचला सप्तमी पर्व का आयोजन भक्ति, आस्था और सामाजिक एकजुटता के साथ अत्यंत हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर शाकद्वीपीय समाज के सैकड़ों परिवारों ने सामूहिक रूप से उपस्थित होकर भगवान सूर्य एवं ठाकुरजी की विधिवत पूजा-अर्चना की और परिवार, समाज व राष्ट्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
धार्मिक अनुष्ठान में यजमान के रूप में मयंक मिश्र ने पूरे श्रद्धाभाव से पूजा दायित्व निभाया, जबकि पुरोहित आचार्य धनंजय कुमार मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार एवं शास्त्रोक्त विधि-विधान के साथ संपूर्ण पूजा संपन्न कराई। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अचला सप्तमी के दिन सूर्योपासना से आरोग्य, दीर्घायु, मानसिक शांति और पारिवारिक सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसी आस्था के साथ श्रद्धालुओं ने व्रत, पूजन एवं दान-पुण्य किया।

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में आयोजक मंडल की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। डॉ. राकेश दत्त मिश्र, डॉ. मुकुंद वत्स, आशुतोष पाठक, सत्य प्रकाश पाण्डेय एवं नीरज पाठक ने आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था, पूजा प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा। आयोजकों ने बताया कि अचला सप्तमी केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि शाकद्वीपीय समाज की धार्मिक परंपरा, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक समरसता का जीवंत प्रतीक है, जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाना समाज का सामूहिक दायित्व है।

कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों एवं परिवारों की सक्रिय सहभागिता रही। प्रमुख रूप से नीरज पाठक, चन्द्रभूषण मिश्र, विमलेश पाठक, आशुतोष मिश्र, पवन मिश्र, प्रीति पाठक, शेखर पाण्डेय, सुभाष चन्द्र मिश्र, राकेश कुमार मिश्र, संजय कुमार मिश्र, कुसुमाकर पाण्डेय, अखिलेश कुमार मिश्र, सरोज कुमार मिश्र, डॉ. वेद प्रकाश, विजय शंकर मिश्र, डॉ. अरुण कुमार मिश्र, अजय कुमार मिश्र, राघवेन्द्र पाठक, ब्रजेश मिश्र, राजीव रंजन मिश्र, संजय पाठक, सम्पूर्णानन्द पाठक, श्रीधर पाण्डेय, भावना मिश्र, विजयेन्द्र दत्त मिश्र, कौशलेन्द्र मिश्र, प्रकाश कुमार मिश्र, मनोज कुमार पाठक, उमा शंकर मिश्र, रमेश पाठक, सुनील चन्द्र मिश्र, बागिश प्रसाद मिश्र, डॉ. सर्वानन्द मिश्र, डॉ. सुमेधा पाठक, चन्द्र मोहन मिश्र, मृगनयनी मिश्र, मनीष कुमार पाठक, ब्रिज बिहारी मिश्र, दीपक कुमार मिश्र, अरविन्द कुमार मिश्र, शैलेन्द्र मिश्र, विजय बिहारी मिश्र, अशोक कुमार मिश्र, सुरेश पाठक, आशुतोष कुमार पाठक, राकेश रंजन पाठक, उमा कान्त मिश्र, शशिकांत मिश्र, राघवेन्द्र कुमार मिश्र, चंद्रशेखर पाठक, चंद्रकांत मिश्र, राधेश्याम पाठक एवं रमाकांत पाठक सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठजन, युवा एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।

पूजा उपरांत प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। इसके बाद आपसी मिलन और संवाद ने सामाजिक सौहार्द को और अधिक मजबूत किया। आयोजन स्थल पर स्वच्छता, अनुशासन एवं श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय, शांत और अनुशासित बना रहा। स्थानीय समाजजनों ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन न केवल परंपराओं के संरक्षण में सहायक हैं, बल्कि नई पीढ़ी को संस्कार, संस्कृति और सामाजिक एकता से जोड़ने का भी महत्वपूर्ण कार्य करते हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ