डिग्री का फैक्ट्री नया UGC नियम
✍️ डॉ. रवि शंकर मिश्र "राकेश"
ज्ञान अब फ़ाइल में बंद मिलेगा,
प्रश्न पूछोगे तो दंड मिलेगा।
सोचो उतना, जितना लिखा जाए,
बाक़ी दिमाग़—छुट्टी पर जाए!
कुलपति अब विद्वान नहीं,
सिफ़ारिश–पत्र की पहचान सही।
कक्षा में पढ़ेगा क्या–क्या कौन,
यह तय करेगा दफ़्तर का फ़ोन।
पुस्तक नहीं, परिपत्र बोलेंगे,
तर्क नहीं, आदेश डोलेंगे।
जहाँ शोध था, अब रजिस्टर है,
जहाँ विवेक था, अब सिस्टम है।
यूजीसी था दीपक ज्ञान का,
अब बन गया पहरेदार श्मशान का।
स्वायत्तता—फ़ाइल में दबी,
और शिक्षा—घुटनों पर झुकी।
गुरु बोले तो “सीमा” दिखे,
छात्र पूछे तो “नियम” लिखे।
सोच अगर असुविधा बन जाए,
तो पहले सोच को ही हटाए!
डिग्री छपेगी, बुद्धि नहीं,
नंबर बढ़ेंगे, दृष्टि नहीं।
विश्वगुरु का सपना भारी है,
पर पाठ्यक्रम बहुत सरकारी है।
कानून कहे—“हम सुधार लाए”,
पर प्रश्नों को क्यों डर आए?
जो सत्ता से आँख मिलाए,
वही शिक्षक अब दोषी कहलाए!
सुन लो कुर्सी के रखवालो,
इतिहास लिखते हैं प्रश्न–वाले।
शिक्षा को मत बनाओ गुलाम,
वरना ज्ञान का होगा काम तमाम।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें
https://www.youtube.com/divyarashminews
#Divya Rashmi News,
#दिव्य रश्मि न्यूज़
https://www.facebook.com/divyarashmimag


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com