पटना में होगा ‘जेम एक्सीलेंस इवेंट’, बिहार के सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को मिलेगा राष्ट्रीय बाज़ार से जुड़ने का अवसर

पटना (14 जनवरी 2026)
भारत सरकार का गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जेम) आगामी 16 जनवरी 2026 को दशरथ मांझी श्रम कौशल विकास केंद्र, पटना में एकदिवसीय जेम एक्सीलेंस इवेंट का आयोजन करने जा रहा है।
जेम देश का एकीकृत डिजिटल सार्वजनिक खरीद मंच है, जिसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकारों, सार्वजनिक उपक्रमों, स्वायत्त संस्थाओं तथा पंचायतों द्वारा वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद की जाती है। पारदर्शिता, दक्षता और समावेशन जेम के मूल सिद्धांत हैं।
वर्तमान में जेम पर देशभर में 24 लाख से अधिक विक्रेता पंजीकृत हैं। इस क्रम में अकेले बिहार से ही 54 हजार से अधिक विक्रेता जेम से जुड़े हुए हैं। जेम ने सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को सीधे सरकारी खरीदारों से जोड़कर सार्वजनिक खरीद प्रणाली में उनकी भागीदारी को सशक्त बनाया है। जेम एक्सिलेंस इवेंट के हिस्से के तौर पर, दोपहर 3 बजे जेम सेलर संवाद भी होगा।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जेम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मिहिर कुमार ने बताया कि जेम केवल एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नहीं है, बल्कि यह सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को सशक्त बनाने का एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने कहा कि जेम का उद्देश्य बिहार राज्य के उद्यमियों को पारदर्शी और समान अवसरों के माध्यम से राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीद व्यवस्था से जोड़ना है, ताकि स्थानीय उद्यम देश के विकास में सक्रिय भागीदार बन सकें।
कार्यक्रम में श्री मिहिर कुमार सहित जेम के वरिष्ठ अधिकारी बिहार के विक्रेताओं से सीधा संवाद करेंगे। संवाद के दौरान जेम की कार्यप्रणाली पर प्रस्तुति, बिहार के उत्कृष्ट विक्रेताओं का सम्मान, तथा प्रश्न-उत्तर सत्र आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही नए विक्रेताओं के पंजीकरण की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।इस इवेंट में सूक्ष्म एवं लघु उद्यम, महिला उद्यमी, SC/ST उद्यमी, स्टार्टअप, कारीगर और बुनकर भाग लेंगे। यह कार्यक्रम बिहार के उद्यमियों को राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीद प्रणाली से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com