वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह की तैयारी को लेकर जिला कमिटी की बैठक सम्पन्न

गिरिडीह।
आज दिनांक 02 जनवरी 2026, शुक्रवार को सार्वभौम शाकद्वीपी ब्राह्मण महासंघ की जिला कमिटी गिरिडीह की ओर से आगामी 04 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह की सफलता को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कृष्ण कांत मिश्रा के आवास पर सम्पन्न हुई, जिसमें जिला कमिटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय, महेश पाठक तथा जिला अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव उपस्थित सदस्यों को दिए। कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया तथा समितियों के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
इसी क्रम में राजस्थान के बीकानेर से श्याम लाल एवं श्याम सोम नामक दो अतिथि गिरिडीह पहुँचे, जिनका सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से स्वागत किया। बैठक में कार्यक्रम को लेकर सभी सदस्यों में खासा उत्साह देखा गया।
इसके पश्चात संगठन विस्तार पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जानकारी दी गई कि इस कार्यक्रम में बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा सहित झारखंड के विभिन्न जिलों से स्वजातीय बंधुओं के पहुँचने की संभावना है।
बैठक में अशोक मिश्र, पंकज मिश्रा, कुलदीप मिश्र, गौरीशंकर पाठक, विद्याभूषण मिश्र, ग्रीष्म भक्त, पल्लव भक्त, सविता मिश्र, उषा पाठक, सीता मिश्रा, टुनटुन मिश्र, पुरुषोत्तम मिश्र, श्याम लाल, सोहन लाल, शिवशंकर उपाध्याय, शिवदत्त मिश्रा, शिवशंकर पाठक, दिग्विजय उपाध्याय, राजेन्द्र मिश्र, विश्वैश्वर पाठक, शैलेन्द्र मिश्रा, रामलाल मिश्र, गुंजन मिश्र, मनोहर मिश्र सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।बैठक के अंत में सभी ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सफल बनाने का संकल्प लिया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com