जीबीएम कॉलेज में एनएसएस एवं एनसीसी की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह 2026 का हुआ भव्य आयोजन

- "युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद" विषय पर भाषण प्रतियोगिता में एनएसएस स्वयंसेवक अनुराधा कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं।

व्याख्यान के लिए निर्धारित विषय "युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद" पर मुख्य वक्ता डॉ रामसिंहासन ने अपने बहुमूल्य विचार रखे। उन्होंने भारत को कृषि प्रधान एवं ऋषि प्रधान देश बताते हुए स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं चरित्र से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने स्वामी विवेकानंद से संबंधित प्रेरक प्रसंगों को उद्धृत करते हुए उन्हें महामानव बतलाया। एनएसएस प्रोग्राम अॉफिसर डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद का स्मरण कराती अपनी स्वरचित कविता "स्वप्नों को आजाद करो" पढ़ी। उनकी "जीवन के सोने-से पल, सोने में मत बर्बाद करो। फैलाकर पंख उड़ो नभ में, विहगों-सा निडर निनाद करो। तुम उठो, जगो, निज लक्ष्य प्राप्त कर, स्वप्नों को आजाद करो" पंक्तियों ने छात्राओं में नई ऊर्जा एवं नव उत्साह का संचार कर डाला।
मुख्य अतिथि कर्नल पंकज कुमार उपाध्याय ने छात्राओं को अनुशासित जीवन जीने का परामर्श दिया। उन्होंने अनुशासन को सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक बताते हुए छात्राओं को अपने बड़ों की आज्ञा का पालन करने कहा। प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल ने छात्राओं को स्वामी विवेकानंद द्वारा प्रतिपादित महान मानवतावादी दर्शन से प्रेरणा लेने कहा। नियमित रूप से कॉलेज आकर शिक्षा के अवसरों का लाभ उठाने कहा। "युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद" विषय पर भाषण प्रतियोगिता में एनएसएस स्वयंसेवक अनुराधा कुमारी, दिव्यांशी सिन्हा द्वितीय तथा नैना कुमारी, कृति कुमारी एवं बेबी सना सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल में पूर्व एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ विजेता लाल एवं डॉ नुद्रतुन निसां रहीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कैडेट शुभांगी मिश्रा, राजनंदनी वर्मा, शालिनी कुमारी, मानसी कुमारी एवं प्रीति कुमारी ने स्वागत गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी। अनीषा शर्मा ने गणेश वंदना एवं रिया, प्रिंसी, सोनाली राज, साक्षी, ब्यूटी, मुस्कान, तन्नू यादव, शिवानी ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन काव्या शर्मा एवं सोनम कुमारी ने किया।सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को एनएसएस एवं एनसीसी की ओर से मेडेल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। डॉ नगमा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में नैक समन्वयक डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ सहदेब बाउरी, डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा, डॉ पूजा राय, डॉ अमृता कुमारी घोष, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ प्यारे माँझी, डॉ शुचि सिन्हा, डॉ अफ्शां नाहिद, डॉ प्रमिला कुमारी, डॉ सीता, डॉ वीणा कुमारी जायसवाल, डॉ फातिमा, डॉ आशुतोश कुमार पांडेय, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ दीपिका, डॉ सपना पांडेय, डॉ प्रियंका पांडेय, डॉ किरण कुमारी, डॉ वीणा कुमारी, डॉ गणेश प्रसाद, डॉ सीमा कुमारी, डॉ रानी कुमारी, अभिषेक कुमार भोलू, अभिषेक कुमार, रौशन कुमार, नीरज कुमार, अजीत कुमार, शिवानी कुमारी, वैष्णवी सहित सभी विभागों की छात्राओं की उपस्थिति रही।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com