Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

“Post Office at Doorstep” पटना जीपीओ की नई पहल

“Post Office at Doorstep”  पटना जीपीओ की नई पहल

पटना, 19 दिसंबर 2025: डाक सेवाओं को आमजन तक और अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से पटना जीपीओ द्वारा “Post Office at Doorstep” थीम के अंतर्गत एक नई पहल की शुरुआत की गई। इस पहल का शुभारंभ एशियन सिटी हॉस्पिटल, इंडस्ट्रियल एरिया, पाटलिपुत्रा, पटना से किया गया, जहाँ एक विशेष डाक सेवा कैंप का आयोजन किया गया।
इस कैंप का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के माध्यम से श्री रंजय कुमार सिंह, मुख्य डाकपाल, पटना जी.पी.ओ. एवं डॉ. राजीव रंजन, निदेशक, एशियन सिटी हॉस्पिटल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य डाकपाल श्री रंजय कुमार सिंह ने डाकघर की विभिन्न सेवाओं जैसे डाकघर की लघु बचत योजनाएँ, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, आधार से संबंधित सेवाएँ आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा आज के समय में डाकघर की बढ़ती उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डाला। कैंप के दौरान बच्चियों के सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए तथा आधार नामांकन की सुविधा भी प्रदान की गई।
अपने संबोधन में श्री रंजय कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों एवं कर्मचारियों को व्यस्त दिनचर्या और समय के अभाव के कारण डाकघर आने में कठिनाई होती है, जिसके कारण उनके वित्तीय सशक्तिकरण से जुड़े कई कार्य अधूरे रह जाते हैं। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने सेवाओं को उनके द्वार तक पहुँचाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल शुरुआत है और आने वाले समय में इस श्रृंखला को और आगे बढ़ाते हुए डॉक्टरों, नर्सों, अस्पताल कर्मचारियों तक डाक सेवाएँ पहुँचाई जाएँगी।
इस मौके पर श्रीमती कविता जोसफ ने अपनी तीन महीने के बच्ची हेतु सुकन्या समृद्धि खाता खोलने हेतु जानकारी लेना चाहा तो श्री सिंह ने उनकी जिज्ञासा का समाधान करते हुए विस्तृत रूप से बताया की यदि कोई सुकन्या खाते में प्रत्येक महीने मात्र 1000/- रुपया जमा करता है तो उसे परिपक्वता राशि 5,54,612/- रूपए प्राप्त होंगें|

हॉस्पिटल के सेंटर हेड श्री कौशल किशोर ने अपने बच्चे के उच्च शिक्षा हेतु धन संचय के लिए किसी योजना के बारे में जानना चाहा; श्री सिंह ने उन्हें बताया की यदि कोई व्यक्ति प्रत्येक वित्तीय वर्ष के प्रारम्भ में रूपए 1,50,000/- मात्र पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (P.P.F) खाते में जमा करता है तो परिपक्वता होने पर उन्हें रूपए 40,68,209/- प्राप्त होगा जो कि भविष्य में उनके बच्चे के उच्च शिक्षा में उपयोगी साबित हो सकता है | हॉस्पिटल के manageमैनेजमेंट हेड श्री सुनील कुमार ने एक-मुश्त निवेश की जानकारी लेनी चाही, श्री सिंह ने बताया कि वे यदि 1,00,000/- रूपए से मासिक ब्याज योजना में निवेश करते हैं तो पाँच वर्ष तक प्रत्येक महीने रूपए 617/- उन्हें ब्याज प्राप्त होगा, इसमें से यदि रूपए 610/- को आवर्ती जमा (R.D.) में जमा कर देते हैं तो परिपक्वता राशि रूपए 1,43,533/- प्राप्त होंगें जो कुल मिलाकर 8.5% ब्याज की दर के आस-पास होगा |
उन्होंने आगे बताया कि अगर किसी के पास एक लाख रुपया है और उन्हें ऐसा लगता है कि इसका जरुरत अगले एक साल तक नहीं है तो वे डाकघर के एक वर्षीय सावधि जमा में इस रकम को जमा जार एक वर्ष में रूपए 7,081/- ब्याज प्राप्त कर सकते हैं| इसी प्रकार दो वर्ष, तीन वर्ष एवं पांच वर्ष के सावधि जमा खाता में रुपया 1,00,000/- जमा करता है तो उन्हें रूपए 1,14,372/-, रूपए 1,21,873/-, एवं रूपए 1,38,570/- क्रमशः परिपक्वता राशि के रूप में प्राप्त होगी |इस विशेष कैंप में एशियन सिटी हॉस्पिटल के लगभग 300 स्टाफ सदस्य तथा उनके परिजनों ने भाग लिया और डाक सेवाओं का लाभ उठाया। यह पहल डाक विभाग की जन-केंद्रित सोच और हर वर्ग तक सेवाएँ पहुँचाने की प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है। मौके पर पटना जी.पी.ओ. के मार्केटिंग ऑफिसर, श्री अंजनी कुमार एवं जन संपर्क निरीक्षक श्री अनुज कुमार सिंह, श्री विकाश कुमार गौतम भी मौजुद रहे जिन्होंने डाक विभाग की योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी प्रदान की |

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ