जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार को भाजपा प्रवक्ता संजीव मिश्र ने सप्रेम भेंट की श्रीमद्भगवद्गीता

पटना, 17 दिसंबर।
राजनीति के शोर-शराबे के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक सौहार्द का एक अनुकरणीय दृश्य उस समय देखने को मिला, जब बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाइटेड) के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, श्रीमद्भगवद्गीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक एवं पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने उनके बेली रोड स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर संजीव कुमार मिश्र ने गीता प्रेस, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवद्गीता उन्हें सप्रेम भेंट की तथा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। इससे पूर्व उन्होंने वृंदावन की परंपरा के अनुरूप ‘राधे-राधे’ अंकित अंगवस्त्र भेंट कर नीरज कुमार का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन भी किया।
भेंट के दौरान श्रीमद्भगवद्गीता आपके द्वार अभियान की जानकारी देते हुए संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि बीते छह वर्षों में बिहार, देश के विभिन्न राज्यों तथा विदेशों में अब तक छह लाख से अधिक निःशुल्क श्रीमद्भगवद्गीता लोगों को सप्रेम भेंट की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि “घर-घर गीता, जन-जन गीता” के संकल्प के साथ यह अभियान निरंतर आगे बढ़ रहा है।
संजीव मिश्र ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता ब्रह्मांड का श्रेष्ठतम ग्रंथ है, जो केवल धार्मिक आस्था का विषय नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाने वाला अद्वितीय दर्शन है। गीता के उपदेशों को जीवन में उतारकर व्यक्ति एक आदर्श, कर्तव्यनिष्ठ और संतुलित मानव बन सकता है। अभियान के माध्यम से लोगों में यह संदेश पहुँचाया जा रहा है कि जीवन का उद्देश्य केवल जीना नहीं, बल्कि सीखना, आत्मविकास करना और समाज के लिए उपयोगी बनना है।इस सौहार्दपूर्ण भेंट को राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर सनातन सांस्कृतिक मूल्यों और आध्यात्मिक चेतना के प्रसार का सार्थक प्रयास माना जा रहा है, जिसने उपस्थित जनों पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com