डॉ० प्रेम कुमार के बिहार विधान सभा अध्यक्ष बनने पर भाजपा प्रवक्ता संजीव मिश्र ने श्रीमद्भगवद्गीता सप्रेंम भेंट कर दी बधाई।

पटना 02 दिसम्बर । गया जी शहर से नवी बार लगातार विधायक बनने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ० प्रेम कुमार को सर्वसम्मति से बिहार विधान सभा का अध्यक्ष बनने पर बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता, श्रीमद्भगवद्गीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक तथा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र उर्फ गीता वाले बाबा ने गीता प्रेस, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवद्गीता सप्रेंम भेट कर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। ।
इससे पूर्व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने नव- निर्वाचित विधान सभा अध्यक्ष डॉ० प्रेम कुमार का वृन्दावन वाले राधे-राधे के अंगवस्त्रम् से स्वागत - अभिनंदन भी किया।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि डॉ० प्रेम कुमार के 18वीं बिहार विधान सभा के अध्यक्ष बनने से उनकी अनुभव का लाभ सदन के सुचारू संचालन में मिलेगा और संसदीय लोकतंत्र और मजबूत होगा । श्री मिश्र ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता प्राप्त करके विधान सभा अध्यक्ष डॉ० प्रेम कुमार अति -प्रसन्न हुए और कहा कि आपका घर-घर गीता, जन-जन गीता जी का अभियान काफी सफल है और श्रीमद्भगवद्गीता निःशुल्क सप्रेम भेंट करने का अभियान इसी तरह जारी रखना चाहिए । डॉ० प्रेम कुमार यह सुनकर काफी खुश हुए और कहा की विगत 6 वर्षो में 6 लाख से ऊपर निःशुल्क श्रीमद्भगवद्गीता घर-घर सप्रेम भेंट करना अद्वितीय एवं अलौकिक कदम है । उन्होंने ने कहा की मनुष्य के जीवन के संघषों में संतुलन, धैर्य और आत्मविश्वास बनाये रखने में श्रीमद्भगवद्गीता अमुल्य ग्रथ है । जिसे हर मानव को आत्मसात करना चाहिए। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि डॉ० प्रेम कुमार के विधान सभा अध्यक्ष बनने से विधान सभा की गरिमा, कार्य कुशलता और जनहित के प्रतिबद्धता और प्रगाढ़ होगी ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com