Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आओ जानें,भारत की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर को

आओ जानें,भारत की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर को

कुमार महेंद्र
पुरात्तन विरासत अहम सेतु,
मानवता नैतिक उत्थान ।
अभिवादन परंपरा संस्कार,
रक्षित निज गौरव स्वाभिमान ।
नव पथ प्रशस्त नूतन पीढ़ी,
ज्ञान आलोक धूमिल नोहर को।
आओ जानें,भारत की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर को ।।


हस्तांतरण माध्य कला कौशल,
लोक कथा रीति नीति विश्वास।
वंदन पौराणिक जीवंत बिंदु,
अनुभूत शिल्प मनोरमा उजास।
अभिव्यक्ति प्रस्तुति प्रेरणा पुंज,
पटाक्षेप जनमानस अबोहर को।
आओ जानें,भारत की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर को ।।


यूनिस्को प्राधिकृत सूची पटल,
राष्ट्र सोलह अनवय संपदा ।
वैदिक मंत्रोच्चार रामलीला मंचन,
कुटियाट्टम रंगमंच रम्माण यदा ।
मुडियेटू कालबेलिया लोकगीत नृत्य,
छऊ लद्दाख बौद्ध जप मनोहर को ।
आओ जानें,भारत की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर को ।।


मणिपुर संकीर्तन दीपावली,
पंजाब गुरु बर्तन निर्माण विधि ।
योग नवरोज महाकुंभ मेला ,
दुर्गा पूजा गरबा अनमोल निधि ।
संरक्षण प्रोत्साहन तंत्र कर्तव्य,
स्मृत पटल जीवन शैली कोहर को।
आओ जानें,भारत की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर को ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ