Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

हे महामनीषी,कोटि कोटि वंदन

(संविधान पुरुष डॉ.भीम राव अंबेडकर की पुण्य तिथि "महापरिनिर्वाण दिवस"पर कुछ पंक्तियां सादर निवेदित हैं)

हे महामनीषी,कोटि कोटि वंदन

कुमार महेंद्र
प्रेरणा पुंज महामानव छवि,
जीवन ध्येय मानवता उत्थान ।
अथक प्रयास समरसता हित,
सदा तत्पर निर्धन कल्याण ।
समता समानता मय सोच,
दूर परस्पर विभेद क्रंदन ।
हे महामनीषी, कोटि कोटि वंदन ।।


हर कदम ऊर्जस्वित तत्पर,
पटाक्षेप छुआछूत अंधविश्वास ।
शिक्षा संग जागृति आह्वान,
अन्याय विरुद्ध अथक प्रयास ।
दलित शोषित समाज हितार्थ,
अनंत स्नेह प्रेम भाईचारा मंडन ।
हे महामनीषी, कोटि कोटि वंदन ।।


अवतरण अछूत परिवार पटल,
पर बुद्धि लब्धता उच्च बिंदु ।
प्रचंड प्रखर कानून अर्थशास्त्र,
अंतःकरण राष्ट्र प्रेम सिंधु ।
अहम योगदान संविधान निर्माण,
व्यक्तित्व सुरभि सम चंदन ।
हे महामनीषी, कोटि कोटि वंदन ।।


दिव्य भव्य निर्वाण दिवस बेला,
चिंतन मनन अंबेडकर दर्शन ।
व्यवहार अंतर परिवर्तन अहम,
आत्मसात यथार्थ दूरी प्रदर्शन ।
अधुना प्रौद्योगिकी युग अंतर,
अंबेडकर सोच समग्र प्रगति स्पंदन ।
हे महामनीषी, कोटि कोटि वंदन ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ