(संविधान पुरुष डॉ.भीम राव अंबेडकर की पुण्य तिथि "महापरिनिर्वाण दिवस"पर कुछ पंक्तियां सादर निवेदित हैं)
हे महामनीषी,कोटि कोटि वंदन
कुमार महेंद्रप्रेरणा पुंज महामानव छवि,
जीवन ध्येय मानवता उत्थान ।
अथक प्रयास समरसता हित,
सदा तत्पर निर्धन कल्याण ।
समता समानता मय सोच,
दूर परस्पर विभेद क्रंदन ।
हे महामनीषी, कोटि कोटि वंदन ।।
हर कदम ऊर्जस्वित तत्पर,
पटाक्षेप छुआछूत अंधविश्वास ।
शिक्षा संग जागृति आह्वान,
अन्याय विरुद्ध अथक प्रयास ।
दलित शोषित समाज हितार्थ,
अनंत स्नेह प्रेम भाईचारा मंडन ।
हे महामनीषी, कोटि कोटि वंदन ।।
अवतरण अछूत परिवार पटल,
पर बुद्धि लब्धता उच्च बिंदु ।
प्रचंड प्रखर कानून अर्थशास्त्र,
अंतःकरण राष्ट्र प्रेम सिंधु ।
अहम योगदान संविधान निर्माण,
व्यक्तित्व सुरभि सम चंदन ।
हे महामनीषी, कोटि कोटि वंदन ।।
दिव्य भव्य निर्वाण दिवस बेला,
चिंतन मनन अंबेडकर दर्शन ।
व्यवहार अंतर परिवर्तन अहम,
आत्मसात यथार्थ दूरी प्रदर्शन ।
अधुना प्रौद्योगिकी युग अंतर,
अंबेडकर सोच समग्र प्रगति स्पंदन ।
हे महामनीषी, कोटि कोटि वंदन ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com