Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

डॉ.घासी राम वर्मा,एक करोड़पति फकीर

डॉ.घासी राम वर्मा,एक करोड़पति फकीर

कुमार महेंद्र
सहज सरस आदर्श व्यक्तित्व,
छवि गणित सुप्रसिद्ध आचार्य ।
जन्म धरा सीगड़ी झुंझुनूं ,
शोभित अमेरिका शिक्षण कार्य ।
अप्रतिम स्नेह प्रेम मातृभूमि,
सदा अनुभूत बालिका शिक्षा पीर ।
डॉ.घासी राम वर्मा ,एक करोड़पति फकीर ।।


अमेरिका अर्जित संपूर्ण वेतन,
शैक्षिक उत्थान हित अनुदान ।
ग्रामीण बालिका छात्रावास सह,
महाविद्यालय निर्माण पहचान ।
हर कदम निस्वार्थ सेवा ओतप्रोत,
सदाचारी मृदुल मधुर सौम्य धीर ।
डॉ.घासी राम वर्मा,एक करोड़पति फकीर ।।


ध्येय सुधार शैक्षिक गुणवत्ता,
भौतिक संसाधन उपलब्धि प्रयास ।
संपूर्ण वेतन राशि समाज नाम,
अमरीका वापसी उधार उल्लास ।
अथाह दूरी पुरस्कार मान सम्मान,
चरित्र पटल आदर्श नैतिकता हीर।
डॉ.घासी राम वर्मा,एक करोड़पति फकीर।।


ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ कार्यशैली,
हर कदम बालिका शिक्षा ओर ।
संकल्प यशस्वी उज्ज्वल भविष्य,
हर संभव अनुग्रह पुरजोर ।
कामना दीर्घायु ओजस्वी जीवन,
सदैव शोभित शिक्षा दिव्य लकीर ।
डॉ.घासी राम वर्मा,एक करोड़पति फकीर ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ