Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

अरावली,राजस्थान की जीवन रेखा

अरावली,राजस्थान की जीवन रेखा

कुमार महेंद्र
विश्व पुरातन पर्वत माला,
गुजरात सह दिल्ली विस्तार ।
आग्नेय चट्टानें शिल्प सौष्ठव,
हरियाली मनोरमा सदाबहार ।
सिंधु _गंगा जल विभाजक ,
अनमोल खनिज संपदा सुरेखा ।
अरावली,राजस्थान की जीवन रेखा ।।


शरण गाह वन्य जीव वनस्पति,
जैव विविधता पावन धाम ।
जलवायु नियंत्रण अहम कड़ी,
मरु विस्तार अंकुश अविराम ।
इतिहास संस्कृति अनूप पैनोरमा,
मंदिर महल किले सम्मान लेखा ।
अरावली,राजस्थान की जीवन रेखा ।।


उत्तर भारत सुरक्षा दीवार,
शक्ति संतुलन अस्तित्व ढाल ।
रज रज ओज प्रभा सम रवि,
मुकुट रजपूती गौरव भाल।
प्राणी जगत संजीवनी बूटी,
धरा मेरुदंड सनातन सुलेखा ।
अरावली,राजस्थान की जीवन रेखा ।।


प्राकृतिक आपदा बचाव कवच,
पर्यटन आजीविका परम श्रोत ।
नैसर्गिक छटा अति मोहिनी,
उत्संग जीवन ज्योत्स्ना ज्योत ।
नूतन परिभाषा चिंताजनक बिंदु,
भयावह परिणाम पुनर्विचार अनदेखा ।
अरावली,राजस्थान की जीवन रेखा ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ