Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मोदी जी,अरावली निर्णय पर करें पुनर्विचार

मोदी जी,अरावली निर्णय पर करें पुनर्विचार

कुमार महेंद्र
सिसक रहीं अरावली वादियां,
आघातित रजपूती स्वाभिमान ।
विह्वल लोक रंग अठखेलियां,
मंद मरुस्थली मोहक मुस्कान ।
रज रज अंतर रुदन विलाप,
धूमिल उज्ज्वल भविष्य आधार ।
मोदी जी,अरावली निर्णय पर करें पुनर्विचार ।।


विश्व प्राचीनतम वलित श्रृंखला,
प्राणी जग हित जीवन रेखा ।
उत्संग पोषित जैव विविधता,
हृदय आंगन आशा उमंग लेखा ।
सुरक्षा कवच प्राकृतिक आपदा,
सदा नियंत्रित रेगिस्तान विस्तार ।
मोदी जी,अरावली निर्णय पर करें पुनर्विचार ।।


इतिहास संस्कृति गौरव स्थली,
राजस्थानी आन बान शान ।
किले महल मंदिर छटा मनोहर,
शक्ति अस्तित्व दिव्य पहचान ।
अमूल्य खनिज संपदा केंद्र,
पर्यटन आजीविका अवसर अपार ।
मोदी जी,अरावली निर्णय पर करें पुनर्विचार ।।


नव परिभाषा अव्यवहारिक,
भावी जीवन संकट संकेत ।
अनंत क्षति प्रकृति आंचल,
संतप्त खेत खलिहान निकेत ।
भावी पीढ़ी खुशहाली हित,
करबद्ध निवेदन कृपया स्वीकार ।
मोदी जी,अरावली निर्णय पर करें पुनर्विचार ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ