बच्चों की मनोहारी प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ पाटलिपुत्र विद्यापीठ का १८ वाँ वार्षिकोत्सव

पटना, २४ दिसम्बर । छात्र-छात्राओं के मनोहारी गीत-नृत्य के साथ बुधवार को, बेउर स्थित, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सी बी एस ई) से मान्यता-प्राप्त विद्यालय 'पाटलिपुत्र विद्यापीठ' का १८वाँ वार्षिकोत्सव पूरे धूम-धाम और उत्साह-पूर्वक मनाया गया। इधर गीतों के मधुर धुन पर नन्हें-मुन्हे बच्चों के कोमल पाँव थिरक रहे थे और उधर अभिभावकों की बाँछे खिल रही थी। वार्षिकोत्सव का उद्घाटन बिहार के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव, भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी और सुप्रसिद्ध लेखक जियालाल आर्य, सुप्रसिद्ध संगीताचार्य पं रजनीश कुमार तथा विद्यापीठ के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने संयुक्त रूप से मंगलदीप प्रज्ज्वलित कर किया।
आरंभ में विद्यालय के सचिव आकाश कुमार, प्राचार्या मेनका झा एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने अतिथियों को अंग-वस्त्रम एवं पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया।
छात्र-छात्राओं ने 'ऑपरेशान सिंदूर' सहित कई राष्ट्रीय-भाव की लघु-नाटिकाओं के साथ पंजाबी, बंगाली, बीहू, गोवन, घूमर, झूमर, संथाली, सोहर, गरबा, मराठी आदि समूह-नृत्य की प्रस्तुतियाँ दीं तथा 'जिंगल बेल' गाकर प्रभु इसु मसीह को भी स्मरण किया। क़व्वाली, सामा-चकेवा छठ-पूजा की प्रस्तुतियाँ हुई और मार्शल-आर्ट्स भी दिखाए गए। प्रस्तुति देनेवाले विद्यार्थियों में तृषा, आरवी, आदित्या, दीपिका, उत्तरायण,ऐश्वर्या, धृति, प्रियांजलि, श्रण्या, अशरी, राधा और मिताली के नाम सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर, किरण झा, उप प्राचार्या डा आशा गुप्ता, वरिष्ठ शिक्षिका कुंदन झा, विभा सिन्हा, बब्लू कुमार, अंजु सहाय, आर्यन प्रताप, मोनी श्रीवास्तव, आकांक्षा दीप्ति, मनीषा, कुसुम और सूरज समेत प्रबंधन-समिति के अधिकारीगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्रगण और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com