Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

गांव खेत खलिहान,अभ्युदय के वरदान

(राष्ट्रीय किसान दिवस 2025)

गांव खेत खलिहान,अभ्युदय के वरदान

कुमार महेंद्र
चौधरी चरण सिंह जीवन गाथा,
निर्धन किसान मजदूर ओतप्रोत ।
न्याय नीति नैतिक अभिजागर ,
अधिकार संचेतना कर्तव्य ज्योत ।
शिष्टाचार दिनचर्या अभिन्न अंग,
हर कदम प्रयास समग्र उत्थान ।
गांव खेत खलिहान,अभ्युदय के वरदान ।।


जन्म तेईस दिसंबर उन्नीस सौ दो,
नूरपुर हापुड़ उत्तरप्रदेश ।
पिता मीर सिंह मां नेत्र कौर,
भारतीय सभ्यता संस्कृति परिवेश ।
विज्ञान इतिहास कानून उपाधि,
वकालत राजनीति क्षेत्र प्रज्ञान ।
गांव खेत खलिहान,अभ्युदय के वरदान ।।


सुशोभित लोकतंत्र शीर्ष पद,
रचित राष्ट्र सेवा अनूप अध्याय ।
प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री मंत्री पद,
गृह कृषि वित्त वन आदि संकाय।
जमींदारी उन्मूलन पावन काज,
कल्याणकारी राज्य आन बान शान ।
गांव खेत खलिहान,अभ्युदय के वरदान ।।


ओजस्वी छवि लौह पुरुष,
गांधी लोहिया विचार समर्थक ।
स्वतंत्रता संग्राम अनंत संघर्ष,
पटाक्षेप जातिवाद छुआछूत मिथक ।
विराट प्रेरणा पुंज व्यक्तित्व,
कृतित्व राष्ट्र भक्ति सेवा पहचान।
गांव खेत खलिहान,अभ्युदय के वरदान ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना )
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ