Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

अंतर्मन की कामना

अंतर्मन की कामना

✍️ डॉ. रवि शंकर मिश्र "राकेश"
. अंतर्मन में श्याम बसें,
धड़कन में राधा रानी हो !
निज साँसों की हर सरगम में,
मुरली की मधुर कहानी हो !!


चित्त-वृत्ति जब डोल उठे,
नाम-स्मरण का दीप जले !
माया का तम छँट जाए,
हरि-कृपा का सूरज खिले !!


काम–क्रोध का वास न हो,
लोभ–मोह सब गल जाए !
अहंकार की गांठ खुले,
दीनता ही गहना बन जाए !!


दुख-सुख दोनों सम हो जाएँ,
हर्ष-विषाद समान दिखें !
हर अवस्था प्रभु-प्रसाद हो,
नेत्रों में केवल नंदलाल दिखें !!


प्रभु चरणों की रज मिल जाए,
जीवन का हर भार हरे !
मैं–तू का भेद मिट जाए,
साँस-साँस बस श्याम भरे !!


रज कण में भी ब्रज झलके,
पथ-पथ पर गोविंद मिले !
मन–तन–धन सब अर्पित हों,
हर कण में आनंद खिले !!


जब अंतिम श्वास पुकार उठे,
“राधे–श्याम” ही ध्वनि आए !
"रवि" की बस यही कामना
मन वृन्दावन बन जाए !!


हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ