Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

राज्य के विकास को नई गति देने हेतु बिहार सरकार एवं टीसीएफ के बीच तीन वर्षीय रणनीतिक साझेदारी

राज्य के विकास को नई गति देने हेतु बिहार सरकार एवं टीसीएफ के बीच तीन वर्षीय रणनीतिक साझेदारी

पटना: बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग तथा The Convergence Foundation (TCF) के बीच राज्य के समग्र विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से तीन (03) वर्षों की एक रणनीतिक साझेदारी प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। यह साझेदारी बिहार के मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत की गरिमामयी मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस साझेदारी में योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव श्री के० सेंथिल कुमार, सचिव श्री कँवल तनुज, संयुक्त सचिव श्री रविश किशोर, उप निदेशक श्री अशोक कुमार तिवारी, वरीय अनुसंधान पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा, जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रेम शंकर, सहायक निदेशक सुश्री श्रुति एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। The Convergence Foundation की तरफ से प्रवीण खांगटा - TCF, अदिति एल्हंस - APAG, श्री नरेंद्र - Atithi, गोपाल कृष्णन नायर - CSBC, पल्लवी ढल - CSBC, कमलनाथ झा - CSF, आदित्य तिवारी - TCF उपस्थित थे। यह साझेदारी राज्य सरकार की ‘विकास एवं वृद्धि’ (Growth and Development) की प्राथमिकताओं को मजबूती प्रदान करने के लिए की जा रही है।

इस समझौता के अंतर्गत टीसीएफ राज्य सरकार को नीति निर्माण, सुधारों के क्रियान्वयन तथा प्रमुख प्राथमिक क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग प्रदान करेगा। यह सहयोग TCF द्वारा प्रत्यक्ष रूप से अथवा उसके पोर्टफोलियो आधारित संगठनों एवं अन्य अग्रणी विशेषज्ञ संस्थाओं के माध्यम से, Pro-Bono आधार पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

इस साझेदारी के प्रमुख फोकस क्षेत्र निम्नलिखित होंगे:

  • निवेश सुधार, विनियमन में सरलीकरण, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, निवेश आकर्षण एवं निर्यात प्रोत्साहन के माध्यम से निवेश अनुकूल वातावरण को सुदृढ़ करना।
  • क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक योजनाओं का निर्माण।
  • पर्यटन नीति एवं रणनीति का विकास, गंतव्य ब्रांडिंग, सुशासन तथा साझेदारियों पर विशेष जोर।
  • सरकारी योजनाओं की प्रभावी डिलीवरी हेतु राज्य की क्षमता का सुदृढ़ीकरण, डेटा सिस्टम एवं साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण को मजबूत करना तथा स्वच्छ वायु (Clean Air) रणनीतियों के डिजाइन एवं क्रियान्वयन में सहयोग।
  • मानव पूंजी विकास के क्षेत्र में बिहार सरकार को रणनीतिक समर्थन, जिसमें शिक्षा, खेल, रोजगार योग्यता, कौशल विकास तथा विदेशों में रोजगार के अवसर शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, TCF राज्य के मुख्य सचिव, बिहार द्वारा समय-समय पर चिन्हित अन्य उभरते प्राथमिक क्षेत्रों में भी, अपनी क्षमता के अनुरूप, प्रत्यक्ष रूप से अथवा अपने साझेदार संगठनों के नेटवर्क के माध्यम से सहयोग प्रदान करेगा।

इस सहयोग के अंतर्गत TCF द्वारा मुख्य सचिव कार्यालय से संबद्ध एक रिसर्च एवं स्ट्रैटेजी यूनिट (Research & Strategy Unit) की स्थापना की जाएगी, जो राज्य के विभिन्न विभागों, नेतृत्व तथा प्रमुख हितधारकों के साथ आपसी समन्वय में कार्य करते हुए प्राथमिक क्षेत्रों में नीति एवं रणनीति संबंधी सहयोग प्रदान करेगी।

योजना एवं विकास विभाग का मानना है कि यह साझेदारी बिहार के आर्थिक, सामाजिक एवं संस्थागत विकास को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Aहमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ