बेतुकी बातें कांग्रेस की पहचान

लेखक मनोज मिश्र इंडियन बैंक के अधिकारी है|
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री, देश के केंद्रीय मंत्री रहे पृथ्वीराज चवन ने भारतीय सेना के विजय दिवस यानी 16 दिसंबर को, जिस दिन पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए थे, कहा कि ओपरेशन सिंदूर में भारत की पहले दिन ही हार हो गयी थी। पहले दिन ही भारत के कई विमान ढेर हो गए। भारत के सिरसा, ग्वालियर और भटिंडा से कोई विमान नहीं उड़ सका क्योंकि डर था कि इन विमानों को मार गिराया जाएगा। भारत ने बेकार ही 12 लाख की पैदल सेना रखी हुई है जिसका कोई उपयोग नहीं होता।
ऐसा लगा कि कोई भारत नहीं, पाकिस्तान का नेता बोल रहा है।
जब उनसे इस वक्तव्य के स्रोत के बारे में पूछ गया तो वे कहते हैं आप मानो या न मानो लेकिन यही सत्य है। उसने अपने इस वक्तव्य पर माफी मांगने से भी इंकार कर दिया।क्या कांग्रेस की यही आधिकारिक लाइन है क्योंकि इसका खंडन या उनका निजी वक्तव्य है, जैसा कुछ कांग्रेस ने कहा नहीं है। किसी पत्रकार ने भी उनसे ये नहीं पूछा कि आखिर कैसे पाकिस्तान के 11 सैनिक हवाई अड्डे बर्बाद हुई जिसके मरम्मत के लिए पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय निविदा आमंत्रित की है या वो नौ आतंकी मदरसे कैसे नष्ट हो गए। क्यों पश्चिमी विश्लेषक इसे भारत की विजय मानते हैं। हमारी लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ आखिर इतना कमजोर क्यूँ है।
गांधी कम से कम इस मामले में सही थे कि आजादी के बाद कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए।
आखिर एक 40000 वोट से विधानसभा का चुनाव हारा हुआ नेता किसकी शह पर यह देश द्रोही बात बोल रहा है। याद रहे बीच शीत कालीन सत्र में राहुल गांधी सीआईए की प्रयोगशाला जर्मनी पहुंचे हुए हैं। क्या पुनः कोई प्रयोग शुरू हुआ है? पूरी उम्मीद है कि 19 दिसंबर को कुछ सीआईए फ़ाइल लीक होंगी जिसमे बताया जाएगा कि किस तरह आपरेशन सिंदूर में भारत का बहुत बड़ा नुकसान हुआ, शायद इसी ओर संजय राउत इशारा कर रहे थे और स्वयं राहुल गांधी भी। फिर स्वतः यह बात सोशल मीडिया के आंगन में नाचने लगेगी और भारतीयों के मस्तिष्क में शक का बीज बो देगी। क्या सरकार इस षड्यंत्र का खुलासा कर पायेगी? बड़ा प्रश्न यह भी है कि इस वक्तव्य के लिए भारतीय सेना के बिजय दिवस को ही क्यों चुना गया।
- मनोज कुमार मिश्र
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com