Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कैसे करूं मैं तेरे यौवन का श्रृंगार

कैसे करूं मैं तेरे यौवन का श्रृंगार

मुदित प्रमुदित आनन,
रमणीय मृगनयनी चाल ।
किसलय कोमल कपोल,
चित गात्र मस्त उछाल ।
अंग प्रत्यंग तारुण्य रस,
अधर तृषा तृप्ति धार ।
कैसे करूं मैं तेरे यौवन का श्रृंगार ।।

हिय जिय अनुराग प्रतिष्ठा,
जीवन ज्योति दिव्य उपमा ।
नेह मनोरमा नयन पटल,
रग रग लावण्य निर्झर रमा ।
अति कमनीय सौष्ठव प्रभा,
प्रणय जन्य आदर सत्कार ।
कैसे करूं मैं तेरे यौवन का श्रृंगार ।।

स्नेहिल दीप्त आभा मंडल,
अति मनोरम लैंगिक स्पंदन ।
कामायनी सदृश भाव भंगिमा,
संवाद पटल प्रीत अभिवंदन ।
हाव भाव प्रगाढ़ मैत्री चिह्न,
अनुमोदन बिंदु स्मित अपार ।
कैसे करूं मैं तेरे यौवन का श्रृंगार ।।

सुखद मंगल स्वप्निल विहान,
माधुर्य पूर्ण उर अठखेलियां ।
प्रेम भाषा शब्द अर्थ परे,
दर्श हित नव शोध पहेलियां ।
हर पल उत्साह उमंग सराबोर,
जीवन धन्य कर दर्शन साकार ।
कैसे करूं मैं तेरे यौवन का श्रृंगार ।।

कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ