अखिल भारतीय बहुभाषीय ब्राह्मण महासंघ के तत्वावधान में मालवीय व अटल जयंती समारोह, सामाजिक एकता का संदेश

पटना।
अखिल भारतीय बहुभाषीय ब्राह्मण महासंघ के तत्वावधान में शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को पटना के पुनाईचक स्थित सेवा आश्रम, गांधी मूर्ति, सब्जी मंडी परिसर में राष्ट्ररत्न पं. मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह श्रद्धा एवं गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रबुद्धजनों, अधिवक्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं युवाओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

समारोह का उद्घाटन श्री जे. एन. त्रिवेदी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पं. आर. एन. मिश्र (सीए) उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेन्द्र तिवारी ने की। वक्ताओं ने मालवीय जी और अटल जी के राष्ट्रनिर्माण में अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए उनके विचारों को वर्तमान पीढ़ी के लिए पाथेय बताया।
वक्ताओं ने कहा कि पं. मदन मोहन मालवीय भारतीय शिक्षा, पत्रकारिता और राष्ट्रीय चेतना के प्रणेता थे, वहीं अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति में संवाद, शालीनता और दूरदर्शिता के प्रतीक रहे। उनके आदर्श आज भी समाज को एकता, सेवा और राष्ट्रभक्ति की दिशा में प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम के आयोजक पं. रामानुज तिवारी (अधिवक्ता), श्याम कुमार पाण्डेय (उर्फ निगम बाबा), अमरेन्द्र त्रिपाठी एवं संतोष तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में वैचारिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक समरसता को मजबूत करना है।
कार्यक्रम में अतिथियों का अंगवस्त्र से सम्मान किया गया तथा उपस्थित लोगों ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति से कार्यक्रम और भी गरिमामय बन गया।अंत में आयोजकों ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के वैचारिक एवं सामाजिक आयोजनों के माध्यम से राष्ट्रनायकों की स्मृति और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाया जाता रहेगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com