सशस्त्र सीमा बल के 62 गौरवशाली वर्ष पर ‘बॉर्डर यूनिटी रन’ का आयोजन, सीमावर्ती युवाओं में उत्साह.jpg)
.jpg)
पटना/रक्सौल। सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 62 गौरवमयी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को सीमान्त पटना के संपूर्ण कार्यक्षेत्र में भव्य “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पश्चिम चंपारण से अररिया तक फैले 649 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में एक साथ आयोजित किया जा रहा है।
इस दौड़ में सशस्त्र सीमा बल ने सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं एवं युवतियों से बड़ी संख्या में सहभागिता का आह्वान किया है। विशेषकर युवतियों की भागीदारी को महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
कार्यक्रम का मुख्य आयोजन स्थल 47वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, रक्सौल निर्धारित किया गया है, जहां भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानन्द राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वहीं माननीय सांसद डॉ. संजय जायसवाल (पश्चिमी चंपारण) विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
“बॉर्डर यूनिटी रन” की शुरुआत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानन्द राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर की जाएगी। इस अवसर पर महानिरीक्षक श्री निशीत कुमार उज्ज्वल (भा.पु.से.), उप-महानिरीक्षक श्री एस. सुब्रह्मण्यम (क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया) सहित स्थानीय प्रशासन और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
सीमान्त मुख्यालय पटना के अधीन भारत–नेपाल सीमा से लगे जिलों में कुल 74 स्थानों पर सीमा चौकियों द्वारा एक साथ दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य सीमाई क्षेत्रों में राष्ट्रीय एकता, सीमा सुरक्षा के प्रति जागरूकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। सीमावर्ती क्षेत्रों में SSB के इस अनूठे अभियान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com