महामना पं. मदन मोहन मालवीय जयंती समारोह 27 दिसंबर को, पटना में होगा भव्य आयोजन

— राजेंद्र तिवारी
पटना, 19 दिसंबर 2025 (शुक्रवार)।
अखिल भारतीय बहुभाषीय ब्राह्मण महासंघ के तत्वावधान में महामना पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) को किया जाएगा। यह जानकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
उन्होंने बताया कि जयंती समारोह पुनाईचक सब्जी मंडी स्थित गांधी आश्रम, पटना में दोपहर 12:30 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता श्री जे. एन. त्रिवेदी होंगे, जबकि श्री आर. एन. मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
राजेंद्र तिवारी ने कहा कि महामना मालवीय जी भारतीय शिक्षा, राष्ट्रनिर्माण और सामाजिक चेतना के प्रेरणास्रोत रहे हैं। उनके विचार आज भी समाज को दिशा देने वाले हैं। इसी उद्देश्य से यह जयंती समारोह न केवल श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा, बल्कि समाज को उनके आदर्शों से जोड़ने का सशक्त मंच भी बनेगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश भर से बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं महासंघ के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में महासंघ के राष्ट्रीय सचिव आर. एन. मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, अधिवक्ता पंडित रामानुज तिवारी, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी एवं संतोष कुमार तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।महासंघ ने सभी समाजबंधुओं, प्रबुद्धजनों एवं युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर महामना मालवीय जी के विचारों को आत्मसात करें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com