शब्दवीणा के पश्चिम बंगाल प्रदेश सचिव रामपुकार सिंह 'गाजीपुरी' विद्या वाचस्पति विशेष मानद सम्मान से हुए विभूषित

- श्री सिंह को काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा प्रदत्त इस अलंकरण से समस्त शब्दवीणा परिवार है गौरवान्वित
गया जी। राष्ट्रीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था शब्दवीणा के पश्चिम बंगाल प्रदेश सचिव वरिष्ठ कवि रामपुकार सिंह 'गाजीपुरी' को काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा "विद्या वाचस्पति विशेष मानद सम्मान" से विभूषित किया गया है। "काव्य संगम एवं गाजीपुर दर्पण सम्मान समारोह" में श्री सिंह को प्रदत्त इस साहित्यिक अलंकरण से समस्त शब्दवीणा परिवार गौरवान्वित है। शब्दवीणा के राष्ट्रीय संरक्षक महावीर बजाज, राष्ट्रीय परामर्शदाता एवं पश्चिम बंगाल प्रदेश संरक्षक पुरुषोत्तम तिवारी, राष्ट्रीय परामर्शदाता वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप शुक्ल, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष प्रसिद्ध ग़ज़लकार राम नाथ बेख़बर, प्रदेश उपाध्यक्ष कवि हीरा लाल साव, प्रदेश साहित्य मंत्री ज्ञान प्रकाश पांडेय, प्रदेश संगठन मंत्री डॉ शिव प्रकाश दास, प्रदेश संयोजक देवेश मिश्र, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामाकांत सिन्हा एवं प्रदेश प्रचार मंत्री संजीव कुमार दुबे सहित समस्त शब्दवीणा परिवार ने कवि राम पुकार सिंह को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

शब्दवीणा के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष कवि रामनाथ बेख़बर ने श्री सिंह को शब्दवीणा पश्चिम बंगाल प्रदेश समिति का वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता, अनुभवी मार्गदर्शक एवं विश्वासपात्र पदाधिकारी ठहराते हुए उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक खुशी जताई। श्री बेख़बर ने कहा कि कवि रामपुकार सिंह की यह उपलब्धि पूरी समिति के लिए अत्यंत प्रेरक एवं उत्साहवर्द्धक ह़ै। वह़ीं शब्दवीणा की संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रश्मि ने बतलाया कि रामपुकार सिंह जी एक सक्रिय रचनाकार होने के साथ पूर्व प्रधानाचार्य एवं एनसीसी अधिकारी भी रह चुके हैं। उनकी रचनाओं में देशभक्ति, समाज सेवा, एवं बुराइयों तथा विसंगतियों के परिमार्जन से संबंधित उत्कृष्ट भाव निहित रहते हैं। निकट भविष्य में शब्दवीणा पश्चिम बंगाल समिति ही नहीं, अपितु कानपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बाराबंकी, लखनऊ, मथुरा में संचालित शब्दवीणा की उत्तर प्रदेश समिति को भी श्री सिंह के अनुभवी सानिध्य का लाभ मिल सकेगा। दूसरी ओर कवि रामपुकार सिंह ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय परमपिता परमात्मा एवं सभी शुभेच्छुओं को देते हुए पश्चिम बंगाल के हुगली, हावड़ा, बर्धमान, अलीपुरद्वार, बाकुड़ा, दार्जिलिंग आदि जिलों के साथ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, उन्नाव आदि जिलों में भी शब्दवीणा के सांगठनिक विस्तार के लिए अपेक्षित कदम उठाये जाने का आश्वासन दिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि श्री सिंह को विद्या वाचस्पति विशेष मानद सम्मान शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रदान किया गया है। गाजीपुर के प्रख्यात समाजसेवी स्व. चंद्रमा शर्मा रसेश, प्रख्यात साहित्यकार डॉ. विवेकी राय एवं चंद्रदेव शर्मा की स्मृति में आयोजित इस सम्मान समारोह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि काशी हिन्दी विद्यापीठ के कुलाधिपति कवि सुखमंगल सिंह मंगल एवं बतौर विशिष्ट अतिथि कवि परमहंस तिवारी परम की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप कुलपति डॉ. गिरीश पाण्डेय काशिकेय ने की। संयोजन एवं संचालन काशी हिन्दी विद्यापीठ के कुलसचिव कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक ने किया। समारोह में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त औषधि पण्डित रंगबहादुर सिंह, राष्ट्रीय मिशन जामवन्त से हनुमान जी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्य कुमार सिंह, गजानंद शर्मा, विजय पाण्डेय, दिनेश चंद्र शर्मा, कुंजबिहारी राय, अनिल अनिलाभ, राजेन्द्र भारती, डाॅ. विजय नारायण तिवारी सहित अनेक जाने-माने रचनाकारों की उपस्थिति रही। दूसरे सत्र में आयोजित कवि सम्मेलन में आमंत्रित साहित्यकारों ने एक से बढ़कर एक रचनाएँ प्रस्तुत कीं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com