Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जीबीएम कॉलेज में उत्साहवर्द्धक वातावरण में मतगणना हुई सम्पन्न

जीबीएम कॉलेज में उत्साहवर्द्धक वातावरण में मतगणना हुई सम्पन्न

  • प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल ने चुनाव परिणाम की घोषणा कर महाविद्यालय परिवार को दी शुभकामनाएं
  • सर्व शिक्षा पार्टी को सर्वाधिक 181 मत मिले तथा नवाचार पार्टी 152 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही।

गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में 12 नवंबर को राजनीति विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) के संयुक्त संयोजन में आयोजित चुनाव के परिणाम घोषित कर दिये गये। सीसीटीवी से युक्त सावित्री महाजन सभागार में प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ शगुफ्ता अंसारी एवं एनएसएस प्रोग्राम अॉफिसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, सभी प्रतिभागी पार्टियों के अध्यक्षों, प्रत्याशियों, समर्थकों, चुनाव अधिकारी एवं सहयोगियों की उपस्थिति में दोनों मतदान पेटियाँ खोली गयीं। काफी उत्साहपूर्ण माहौल में मतों की गणना की गयी। जन जागृति पार्टी की जानवी कुमारी को 22 मत, बिहार एकता पार्टी की करिश्मा कुमारी को 50 मत, लक्ष्य पार्टी की श्रेया हनी को 38 मत, लोक कल्याण पार्टी की समरीन परवीन को 55 मत, स्वतंत्र भारत पार्टी की शैली पाठक को 69 मत, नवाचार पार्टी की श्रेया मिश्रा को 152 मत तथा सर्व शिक्षा पार्टी की काजल कुमारी को सर्वाधिक 181 मत प्राप्त हुए। नोटा में 9 मत दिये गये तथा 10 मत अमान्य घोषित कर दिये गये।

प्रधानाचार्या डॉ पटेल ने बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के मद्देनजर 2 नवंबर से कॉलेज में निष्पक्ष रूप से चरणबद्ध तरीके से सभी चुनाव प्रक्रियाओं के संयोजन में ईमानदारी के साथ संलग्न राजनीति विज्ञान विभाग एवं एनएसएस इकाई के प्रयत्नों की प्रशंसा करते हुए सभी विजेता व प्रतिभागी उम्मीदवारों, पार्टी अध्यक्षों, चुनाव अधिकारियों, वोटरों एवं सभी मतदाता जागरूकता अभियान में जुटे सभी सहयोगियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने चुनाव की विजेता पार्टियों को शुभकामनाएं देते हुए घोषणा की कि सातों उम्मीदवारों को विचार-विमर्श के उपरांत छात्राओं के हितार्थ महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियाँ सौंपी जायेंगी।

विजेता घोषित सर्व शिक्षा पार्टी की अध्यक्ष डॉ रुखसाना परवीन ने पार्टी की जीत का श्रेय अपनी चुनाव प्रचार में जी जान से जुटे अपनी पार्टी के सभी समर्थकों को दिया। एनएसएस प्रोग्राम अॉफिसर डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कॉलेज द्वारा विभिन्न चुनावी प्रक्रियाओं के चरणबद्ध आयोजन को ऐतिहासिक तथा अविस्मरणीय पहल बताते हेतु प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल के प्रति महाविद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक कृतज्ञता जतायी।

चुनाव प्रक्रिया में जुटी सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को एनएसएस इकाई एवं राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। नैक समन्वयक डॉ शगुफ्ता अंसारी ने चुनाव के आयोजन को सफल बनाने में संलग्न महाविद्यालय के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में डॉ सहदेब बाउरी, डॉ नगमा शादाब, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ कृति सिंह आनंद, डॉ शुचि सिन्हा, डॉ नुद्रतुन निसां, डॉ अफ्शां नाहिद, डॉ विजेता लाल, डॉ आशुतोश कुमार पांडेय, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ वीणा कुमारी, डॉ किरण कुमारी, डॉ सीता, अभिषेक कुमार, रौशन कुमार, नीरज कुमार, अजीत कुमार की उपस्थिति रही।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ