शब्दवीणा की उत्तर प्रदेश समिति ने पीलीभीत में काव्य गोष्ठी सह सम्मान समारोह का किया आयोजन

- फिरोजाबाद से पीलीभीत पधारे कवि मंजुल मयंक को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान करके किया गया सम्मानित।
- अपनापन दिखलाने वाले दूर सभी सौ मील हुए
गया जी। राष्ट्रीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था 'शब्दवीणा' की उत्तर प्रदेश समिति एवं पीलीभीत जिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में तथा शब्दवीणा की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी एवं शब्दवीणा उत्तर प्रदेश समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष जाने-माने हास्य कवि उमेश त्रिगुणायत के मार्गदर्शन में श्रीकीर्ति 4 वसुंधरा कॉलोनी, पीलीभीत में शब्दवीणा काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का सफल आयोजन हुआ। फिरोजाबाद के वरिष्ठ हास्य व्यंग्य कवि मंजुल मयंक के पीलीभीत आगमन पर सम्मानवश आयोजित इस काव्य गोष्ठी के मुख्य सूत्रधार प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश त्रिगुणायत एवं शायर जीतेश राज नक्श थे। कार्यक्रम का संयोजन तथा संचालन कवि कुलदीप कल्प एवं समन्वयन डॉ अमित कुमार ने किया।
दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति द्वारा सम्मान सत्र एवं काव्य सत्र का शुभारंभ हुआ। फिरोजाबाद से पीलीभीत पधारे वरिष्ठ कवि मंजुल मयंक को श्री त्रिगुणायत के नेतृत्व में शब्दवीणा उत्तर प्रदेश समिति की ओर से अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र, पुष्पमाला तथा साहित्यिक कृतियाँ प्रदान करके उपस्थित रचनाकारों ने सम्मानित किया। श्री मयंक ने भावविभोर होकर शब्दवीणा परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आमंत्रित सभी कवि-कवयित्रियों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।
अत्यंत खुशनुमे माहौल में कवि मंजुल मयंक, उमेश त्रिगुणायत, अमित श्रीवास्तव, आदर्श गंगवार, अमित अल्प, गौरव कुमार, अनिल गंगवार, रजनी सिंह, पुष्पेन्द्र शुक्ला, मोहन सिंह, सत्यपाल सजग एवं सरोज सरगम ने हास्य रस, वीर रस, श्रृंगार रस में डूबी एक से बढ़कर एक रचनाएँ पढ़ीं। डॉ चैतन्य चेतन, वर्षा सक्सेना, बाल कवयित्री आकृति राज, बाल कवयित्री श्रीनिका ने भी प्रशंसनीय काव्यपाठ किया। उमेश त्रिगुणायत के मुक्तक "अपनापन दिखलाने वाले दूर सभी सौ मील हुए। मोम के जैसे दिल वाले सब पत्थर में तब्दील हुए। है मंज़ूर मुझे नकलीपन, बेअदबी मंज़ूर नहीं। मुझको नकली कहने वाले असली से अश्लील हुए" पर श्रोताओं एवं दर्शकों की खूब वाहवाहियाँ लगीं। सभी रचनाकारों के गीत, ग़ज़ल, मुक्तक, दोहे एवं छंदों ने दर्शकों का मोह लिया।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण फेसबुक पर शब्दवीणा केन्द्रीय पेज से किया गया, जिससे जुड़कर महावीर सिंह वीर, पी. के. मोहन, अनुराग सैनी मुकुंद, ललित शंकर, अभिषेक अग्निहोत्री, राघव दुबे, रामनाथ बेखबर, हीरालाल साव, संगमलाल भँवर, चैतन्य चेतन, धर्मेंद्र गंगवार, डॉ रवि प्रकाश सहित देश भर से जुड़े अनेक साहित्यप्रेमी श्रोताओं ने काव्य पाठ का लुत्फ़ उठाया। अपनी टिप्पणियों द्वारा रचनाकारों का उत्साह बढ़ाया। डॉ रश्मि ने बताया कि श्री त्रिगुणायत के नेतृत्व में शब्दवीणा उत्तर प्रदेश समिति द्वारा शीघ्र ही बरेली में भी साहित्यिक आयोजन किया जायेगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com