Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जयति जय जय धरती आबा भगवान

जयति जय जय धरती आबा भगवान

(बिरसा मुंडा जयंती _2025)  
कुमार महेंद्र
शौर्य पुंज व्यक्तित्व कृतित्व,
शोषण पर ओजस्वी हुंकार ।
जल जंगल जमीन रक्षार्थ,
अदम्य साहस शक्ति अपार ।
फिरंगी विरुद्ध विरोध ज्वाला,
प्रथम जनजातीय चेतना आह्वान ।
जयति जय जय धरती आबा भगवान ।।


मिटा धर्मांतर काली स्याही,
हमारा देश हमारा राज उद्घोष ।
सहन वहन कठोर यातनाएं,
हर कदम अग्र स्वाधीनता परितोष ।
जीवन पर्यंत मुंडा जनजाति सेवा,
नित्य रक्षित संस्कृति परंपरा शान ।
जयति जय जय धरती आबा भगवान ।।


कुशल नेतृत्व उलगुलान आंदोलन,
अधिकार हित संचेतना प्रयास ।
रग रग असीम राष्ट्रीयता उबाल,
जन पटल सुखद भविष्य आस ।
प्रकृति प्रेम मनोरमा अद्भुत,
संरक्षण हेतु सर्वस्व बलिदान ।
जयति जय जय धरती आबा भगवान ।।


जयंती जनजाति गौरव दिवस,
जन स्वर पट पराक्रम इतिहास ।
तंत्र अब आतुर आदिवासी उत्थान,
संकल्प सर्वांगीण प्रगति विकास ।
सशक्त खुशहाल राष्ट्र निर्माण हित,
बिरसा गाथा अमर प्रेरणा वरदान ।
जयति जय जय धरती आबा भगवान ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ