जीबीएम कॉलेज में "हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान" विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

- यूएस से भारत आयी मोटिवेशनल स्पीकर सुनीता कुमारी ने छात्राओं को किया प्रेरित
गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) राजनीति विज्ञान विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में एवं प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल की अध्यक्षता में संविधान दिवस समारोह के तहत "हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान" विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। दो सत्रों में विभाजित संगोष्ठी का संयोजन राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ शगुफ्ता अंसारी एवं एनएसएस प्रोग्राम अॉफिसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने संयुक्त रूप से किया। डॉ रश्मि के नेतृत्व में मंचासीन अतिथियों, प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल, प्राध्यापक, प्राध्यापिकाओं, शिक्षकेतर कर्मियों, एनएसएस स्वयंसेवकों, एवं छात्राओं ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ करते हुए संविधान की गरिमा को अक्षुण्ण रखने के लिए शपथ लिया। डॉ शगुफ्ता अंसारी ने "हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान" विषय पर बिंदुवार विचार रखे। संविधान के प्रति सम्मान रखने की बात कही। बर्सर डॉ सहदेब बाउरी ने भी भारतीय संविधान के विविध आयामी सौंदर्य पर प्रकाश डाला।
संगोष्ठी के द्वितीय सत्र में "अवेकन योर शक्ति विद सुनीता" की ओर से यूएस से आयी मोटिवेशनल स्पीकर सुनीता सोनी एवं 'द शील्ड' संस्था के संचालक डॉ नंदन कुमार सिन्हा ने जीवन के उद्देश्यों, संतुलित दिनचर्या, अनुशासित जीवन शैली, स्वाध्याय का महत्व, लक्ष्य निर्धारण, समाज सेवा आदि महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे। छात्राओं को करियर बिल्डिंग से संबंधित प्रेरक संदेश दिये। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल ने संविधान को देश के नियमबद्ध तथा न्यायसंगत संचालन के लिए अति आवश्यक बताया। उन्होंने भारतीय संविधान के विस्तृत स्वरूप पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में डॉ अनामिका कुमारी, डॉ नगमा शादाब, डॉ जया चौधरी, डॉ बनीता कुमारी, डॉ पूजा, डॉ पूजा राय, डॉ प्यारे माँझी, डॉ रुखसाना परवीन, प्रीति शेखर, डॉ शुचि सिन्हा, डॉ सीता, डॉ नुद्रतुन निसां, डॉ प्रमिला कुमारी, डॉ शबाना परवीन हुसैन, डॉ विजेता लाल, डॉ वीणा कुमारी जायसवाल, डॉ फातिमा, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ सपना पांडेय, डॉ दीपिका, डॉ किरण कुमारी, डॉ वीणा कुमारी, डॉ गणेश प्रसाद, रानी कुमारी, अभिषेक कुमार, रौशन कुमार, रेणू सिंह, नीरज कुमार, अजीत कुमार के अलावा अन्या, राजश्री, शिवानी आदि अनेक छात्राओं की उपस्थिति रही।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com