भाषा के छात्र-छात्राओं ने साहित्य सम्मेलन में पूरा किया विशेष इंटर्नशिप

- सीखे पुस्तकों का रखाव करना और कैसे करेंगे साहित्यिक कार्यक्रमों के आयोजन
पटना, 19 नवम्बर। बी डी कौलेज, मीठापुर के साहित्य के छात्र-छात्राओं ने बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में अपना विशेष इंटर्नशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम विगत संध्या पूरा कर लिया। हिन्दी, संस्कृत, पाली और मैथिली भाषाओं के इन विद्यार्थियों ने सम्मेलन पुस्तकालय में, पुस्तकालय-विज्ञान का ज्ञानार्जन किया और सीखा कि किस प्रकार पुस्तकों का रख रखाव करना चाहिए। विद्यार्थियों ने साहित्यिक आयोजनों में भी अपनी भागीदारी की तथा यह भी सीखा कि कार्यक्रमों के आयोजन किस प्रकार किए जाते हैं।
प्रशिक्षण-कार्यक्रम के अंतिम दिन एक समारोह आयोजित कर विद्यार्थियों को विदा किया गया। छात्रा पूनम कुमारी, अंजलि, मंजिता, मधु, ख़ुशबू, कालिका, नेहा, राखी, अन्नु, प्रियंका, नीता, नेहा यादव, अनुष्का, तनु, सुहानी, सुप्रिया, यतु, आनन्द, सुधांशु रंजन, रवि किशन, सन्नी राज, ऋतिक, रौकी, अनु कुमारी, अभिषेक आदि विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए तथा बताया कि उन्होंने इस कार्यक्रम से बहुत कुछ सीखा और यह भी सीखा कि सामूहिक प्रयास से बड़े से बड़े कार्य किए जा सकते हैं। उन्होंने पुस्तकों का महत्त्व भी समझा और पुस्तकें पढ़कर देश के महान साहित्यकारों के बारे में भी वह सब जाना जो वे नहीं जानते थे।
समापन-समारोह की अध्यक्षता करते हुए सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने छात्र-छात्राओं को निष्ठापूर्वक अध्ययन करने तथा साहित्य और साहित्य सम्मेलन से जुड़ने का आह्वान किया। सम्मेलन के पुस्तकालय मंत्री ईं अशोक कुमार, बी डी कौलेज के हिन्दी विभाग की अध्यक्ष डा लाडिली कुमारी, प्रो शत्रुघ्न शरण सिंह, सहायक प्राध्यापक डा राहूल अमृतराज तथा संस्कृत विभाग में सहायक प्राध्यापिका डा अंजलि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सम्मेलन-पुस्तकालय की प्रभारी अध्यक्ष डौली कुमारी ने धन्यवाद-ज्ञापन किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com