सोनपुर मेले में सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय पटना के द्वारा मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर के साथ-साथ राहत एवं बचाव दल की तैनाती |

सोनपुर मेले के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल (SSB), सीमांत मुख्यालय पटना ने जनसेवा और जनजागरूकता के उद्देश्य से एक माह के लिए मानव चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर लगाया साथ ही सशस्त्र सीमा बल ने अपने राहत एवं बचाव दल की तैनाती भी की । एस. एस. बी.के इस कार्यक्रमों का शुभारम्भ मेले के उद्घाटन दिवस, दिनांक 09 नवम्बर 2025 को किया गया।
इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के महानिरीक्षक श्री निशीत कुमार उज्ज्वल (भा.पु.से) के नेतृत्व में बल के अधिकारियों, जवानों तथा चिकित्सकों की सक्रिय सहभागिता रहेगी। शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिकों एवं पशुपालकों को स्वास्थ्य, पशु-कल्याण तथा आपदा प्रबंधन से संबंधित सेवाओं एवं जानकारी से जोड़ना होगा ।
मानव चिकित्सा शिविर में सशस्त्र सीमा बल के कुशल चिकित्सकों की टीम के द्वारा स्थानीय नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप एवं डायबिटीज परीक्षण तथा आवश्यक औषधियों का वितरण कर लोगों को स्वच्छता, पोषण एवं सामान्य बीमारियों की रोकथाम संबंधी जानकारी देने में तत्पर रहेंगे |
वहीं पशु चिकित्सा शिविर में स्थानीय पशुपालकों के पशुओं की स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, परजीवी नियंत्रण एवं पोषण संबंधी परामर्श प्रदान कर जरूरी औषधियों का वितरण करना होगा । ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए सशस्त्र सीमा बल के जनहितकारी प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।
साथ ही राहत एवं बचाव दल आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों से संबंधित उपकरणों और तकनीकों के साथ तैनात रहेंगे| सशस्त्र सीमा बल की यह पहल स्थानीय समुदायों में जन-कल्याण, सहयोग और संवेदनशीलता की भावना को प्रोत्साहित करती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बल ने यह संदेश दिया कि सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ समाज के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण में भी सशस्त्र सीमा बल की महत्वपूर्ण भूमिका है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com