जीबीएम कॉलेज में बीए/बीएससी/बीकॉम सेमेस्टर फाइव की छात्राओं के लिए सीआईए जाँच परीक्षाएं प्रारंभ

- 16 अक्टूबर से सेमेस्टर थ्री की तथा 30 अक्टूबर से सेमेस्टर वन की आंतरिक परीक्षाएँ आयोजित होंगी
- सत्र 2025-26 में ब्लिस (BLIS) कोर्स में 18 अक्टूबर तक अॉफलाइन मोड में होगा नामांकन
- प्रधानाचार्या ने एनएसएस स्वयंसेवक लवली कुमारी का किया उत्साहवर्द्धन
गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में बीए/बीएससी तथा बीकॉम सत्र 2023 से 2027 की सेमेस्टर फाइव की छात्राओं के लिए 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक दो पालियों में आयोजित होने वाली सतत आंतरिक आकलन जाँच परीक्षाएँ प्रारंभ हो गयी हैं। कॉलेज की पीआरओ डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षाएँ पूर्वाह्न 10.30 से अपराह्न 12.30 तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षाएँ अपराह्न 1.30 से 3.30 तक चलेंगी। बीए/बीएससी/बीकॉम के सत्र 2024 से 2028 की सेमेस्टर 3 कक्षा की छात्राओं की सीआईए परीक्षाएँ 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित होंगी।
प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल के निर्देशानुसार बीए/बी एससी/बीकॉम सत्र 2025 से 2029 की प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं सीआईए जाँच परीक्षाएँ दीपावली एवं छठ की छुट्टियों के बाद दिनांक 30 अक्टूबर से 01 नवंबर तक चलेंगी। सभी छात्राओं को समय से आकर सीआईए जाँच परीक्षाओं में शामिल होना अनिवार्य है। जो छात्राएं इन परीक्षाओं में किसी भी कारण से अनुपस्थित रह जाती हैं, तो उन्हें रीटेस्ट देने के लिए संबंधित दस्तावेजों के साथ कॉलेज में 100 रुपये का अतिरिक्त शुल्क प्रति छूटा हुआ पेपर जमा करना होगा। अतः सभी परीक्षा सारणी को गंभीरता से लें। साथ ही, जो छात्राएं सत्र 2025-26 में ब्लिस (BLIS) में नामांकन लेना चाहती हैं, वे कॉलेज आकर ऑफलाइन माध्यम से दिनांक 18 अक्टूबर तक नामांकन प्रपत्र अनिवार्य रूप से जमा कर दें।
डॉ रश्मि ने बताया कि मंगलवार 14 अक्टूबर को आंतरिक परीक्षाओं के उपरांत अपराह्न 2.30 बजे से कॉलेज के सावित्री महाजन सभागार में प्रधानाचार्या डॉ पटेल की उपस्थिति में एमिटी एवं एलपीयू यूनिवर्सिटीज के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं के लिए करियर काउंसिलिंग सेशन का आयोजन किया जायेगा। प्रधानाचार्या ने एमयू में एनएसएस स्थापना दिवस पर आयोजित गायन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर चयनित एनएसएस स्वयंसेवक लवली कुमारी का उत्साहवर्द्धन भी किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com