मेगा स्टार अमिताभ बच्चन
दुर्गेश मोहनतेजी बच्चन की आंखों के तारे,
हरिवंश राय बच्चन के राज दुलारे।
मेगा स्टार अभिनेता,
नाम है अमिताभ बच्चन।
संपूर्ण दुनिया में पाई प्रसिद्धि,
आपके हैं करोड़ों फैन।
बच्चन जी ग्रेजुएट होकर,
कोलकाता की कंपनी में किए थे काम।
उसके बाद फिल्म जगत में अग्रसर हो,
कभी नहीं किए आराम।
अमिताभ की फिल्में यादगार हैं,
जंजीर,सूर्यवंशम और बागवान।
इसे दर्शकों ने किया पसंद,
दिया स्नेह सम्मान।
आप केबीसी में सफल प्रस्तोता बनकर,
किए राष्ट्र का उद्धार।
यह प्रतियोगिता मशहूर होकर,
दर्शकों के मध्य पाया प्यार।
आप अभिनेता बनकर,
किए भारतवर्ष का कल्याण।
आप हेमवती नंदन बहुगुणा को हराकर,
राजनीति में बनाई विशिष्ट पहचान।
भारत के सौभाग्यशाली व्यक्ति,
जिनकी तुसाद संग्रहालय में लगी मूर्ति।
यह अपने में है बेमिसाल,
आपकी अक्षुण्ण रहेगी कीर्ति।
आपके कीर्तिमान का,
नहीं है कोई जोड़।
आपके कायल हैं दर्शक,
बच्चन जी हैं बेजोड़।
आपको मिला फिल्म फेयर व पद्मविभूषण,
आपने बढ़ाया देश का मान।
सारे जहां से अच्छा,
हमारा हिंदुस्तान है महान।
बच्चन परिवार है बड़ा महान,
सर्वाधिक ग्रहण किया पद्म अलंकरण।
सारे संसार में है विख्यात,
आपका नाम गूंजता रहेगा कण_कण।
दुर्गेश मोहन
बिहटा, पटना (बिहार)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com