Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मेरे एहसास

मेरे एहसास

कैसा कुठाराघात है विश्वास पर ,
वज्र प्रहार किया तूने प्यास पर ।
विश्वास उठा जहर से भी अब ,
कैसे विश्वास करूॅं सल्फास पर।।
जीवन होता आश्रित खास पर ,
सृष्टि होता आधारित काश पर ।
जीवन करता निखार आस पर ,
अंत अर्पित होता सब लाश पर।।
खाई है बहुत ही कसमें तुमने ,
सारे अपनों के ही जैसे नाश पर ।
कर रहे हो वज्रपात तुम बहुत ,
जन जन के ही हर श्वास पर ।।
भरोसा किया था तुम पे बहुत ,
पर्वत गिर पड़ा है मेरे आस पर ।
चूर चूर हुआ अब यह दिल मेरा ,
खेल खेले हो मेरे एहसास पर ।।
ईश से अधिक भरोसा तुम पर ,
तुझे रहम नहीं आई घास पर ।
कैसे जिऊॅं मैं अब तेरे ही सहारे ,
तुझे तरस न आई मेरे त्रास पर ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ