जीबीएम कॉलेज में जंतु विज्ञान, वाणिज्य एवं लाइब्रेरी साइंस की छात्राओं के लिए पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन।

- बैठक का शुभारंभ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर छात्राओं द्वारा बनाये पोस्टर्स की प्रदर्शनी से हुआ
- अभिभावकों ने छात्राओं को नियमित रूप से कॉलेज भेजने हेतु दिया आश्वासन।
गया जी। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में जंतु विज्ञान, वाणिज्य एवं लाइब्रेरी साइंस की छात्राओं के लिए पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सेहत केन्द्र की ओर से आयोजित पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन्स में छात्राओं द्वारा बनाये गये पोस्टर्स की प्रदर्शनी से हुआ। कॉलेज की छात्राओं ने सेहत केन्द्र की नोडल अधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी के निर्देशन में "मेंटल हेल्थ इन अनइक्वल वर्ल्ड", "स्टे स्ट्रांग, डोंट फॉल अपार्ट", 'स्ट्रेस मैनेजमेंट' जैसे मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर सारगर्भित पोस्टर्स बनाये। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में गीतांजलि प्रथम, अनीषा द्वितीय, शिवानी एवं खुशी तृतीय स्थानों पर रहीं।प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल ने विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
पेरेंट्स को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या ने कक्षाओं में छात्राओं की 75% उपस्थिति की अनिवार्यता पर विचार रखे। मानसिक स्वास्थ्य को प्रसन्न जीवन के लिए आवश्यक ठहराते हुए डॉ सीमा पटेल ने घोषणा की कि कॉलेज में जल्दी ही मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता शिविर लगाये जायेंगे। एमयू से भी सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने पेरेंट्स से न्यू एजुकेशन पॉलिसी, सीबीसीएस सिस्टम अॉफ एजुकेशन, छात्रवृत्ति सुविधा, होस्टल फैसिलिटी, प्रोफेशनल कोर्सेज में नामांकन संबंधित नियम तथा अन्य जानकारियां भी साझा कीं। प्रधानाचार्या ने कॉलेज में छात्रावास सुविधा, पालना घर, कैंटीन की व्यवस्था भी शीघ्र किये जाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम को जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ फरहीन वज़ीरी, रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. अफ्शां सुरैया, एनएसएस प्रोग्राम अॉफिसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो सहदेब बाउरी, एनसीसी सीटीओ डॉ नगमा शादाब, नैट्स प्रभारी डॉ विजेता लाल, डॉ फातिमा एवं रौशन कुमार ने भी संबोधित किया। अभिभावकों ने पेरेंट्स टीचर्स मीट की काफी सराहना की। छात्राओं की सुरक्षा पर भी बात हुई। अभिभावकों ने कॉलेज प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे कि छात्राओं को नियमित रूप से कॉलेज भेजें। कार्यक्रम में डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ जया चौधरी, डॉ अफशां नाहिद, डॉ शबाना परवीन हुसैन भी उपस्थित रहीं। पीआरओ डॉ रश्मि ने बताया कि कॉलेज में अंग्रेजी, हिन्दी, इतिहास एवं अर्थशास्त्र विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाओं का संचालन भी शीघ्र प्रारंभ हो जायेगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com